/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Multiplex-Popcorn-cost-1-scaled-1.jpg)
Multiplex Popcorn : हम अपने परिवार, दोस्तों के साथ फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जाते है तो वहां मिलने वाले पॉपकॉर्न, पेटिस, बर्गर और कोल्ड ड्रिंग जैसे चीजे जरूर खाते है। आपने देखा होगा कि सिनेमा हाल में मिलने वाला पॉपकॉर्न काफी महंगा होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर पॉपकॉर्न बाहर की अपेक्षा इतना महंगा क्यों मिलता है। आइए जानते है।
हम फिल्म देखने जाए और पॉपकॉर्न नहीं खाएं ऐसा कभी हो सकता है। लेकिन कभी कभी कई लोग महंगे पॉपकॉर्न के चलते खाने का मजा नहीं उठा पाते है। क्योंकि सिनेमाघरों में पॉपकॉर्न खरीदने के लिए अधिक दाम चुकाने पड़ते है। वही आज के समय की बात करें तो सिनेमाघरों का टिकट और खाद्य वस्तुएं की कीमतों में बढ़ोतरी होती जा रही है। जिसके चलते लोगों का सिनेमा मालिकों के प्रति रोष व्याप्त रहता है।
पॉपकॉर्न क्यों इतना महंगा
दरअसल, खाद्य और पेय पदार्थों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि भारत अभी भी सिंगल स्क्रीन से मल्टीप्लेक्स में संक्रमण के चरण में है। ऑपरेशनल कॉस्ट को पूरा करने के लिए मल्टीप्लेक्स में स्नैक्स ऊंचे दामों पर बेचे जाते हैं। एक पीवीआर के चेयरमैन के अनुसार देश में सिनेमाघरों का व्यापार काफी बढ़ा है। मल्टीप्लेक्स में अधिक स्क्रीन होने की वजह से मल्टीपल प्रोजेक्शन रूम और साउंड सिस्टम की आवश्यकता के कारण लागत 4 से 6 गुना बढ़ जाती है। वहीं एयरकंडशनर भी आज के समय में जरूरी हो गया है, जिसके चलते खर्चा होता है। इसी के चलते सिनेमाघरों के खर्चे खाने पीने की चीजें महंगे करके पूरे किए जाते है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें