Advertisment

MP Communal Tension: मुलताई में RSS प्रचारक पर हमला, 30 पर केस, 5 गिरफ्तार, TI लाइन अटैच, 2 SI सस्पेंड

MP Communal Tension: एमपी का बैतूल बंद आज, मुलताई में RSS प्रचारक पर हमले का विरोध, जिले में भारी पुलिस बल तैनात multai rss pracharak attack betul bandh Communal Tension news mp hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
MP Communal Tension Betul Bandh

MP Communal Tension Betul Bandh

हाइलाइट्स

  • आरएसएस प्रचारक से मारपीट, तनाव फैला

  • 10 अक्टूबर को बैतूल बंद, धारा 144 लागू

  • 5 संदिग्ध गिरफ्तार, 30 पर केस दर्ज

Advertisment

Betul Multai RSS Pracharak Community Clash: सकल हिन्दू समाज और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को बैतूल बंद का ऐलान किया है। यह बंद मुलताई में में गुरुवार, 9 अक्टूबर को संघ प्रचारक पर समूदाय विशेष के युवकों द्वारा किए गए हमले के विरोध में किया जा रहा है। इसी मामले में देव करण डेहरिया का लाइट अटैच कर दिया गया था। शुक्रवार को दो एसआई को सस्पेंड कर दिया गया। मामले की जांच उच्च स्तर से कराई जाएगी। साथ ही पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में 30 को आरोपी बनाया गया है।

यहां बता दें, मुलताई में गुरुवार, 9 अक्टूबर को उस समय तनाव फैल गया जब गाड़ी चलाने के विवाद को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक और समुदाय विशेष के युवकों के बीच टकराव हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रचारक से मारपीट की गई। इसके बाद दोनों समुदाय के लोग सड़क पर आमने-सामने आ गए।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1976478734925562372

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image बैतूल के मुलताई में आरएसएस प्रचारक से मारपीट के बाद 9 अक्टूबर की रात दो समुदाय आमने-सामने आ गए।[/caption]

Advertisment

गुरुवार की देर रात हमले के विरोध में सकल हिन्दू समाज और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने आरोपियाें की गिरफ्तारी की मांग की और थाने के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने टायर जलाकर विरोध जताया है। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नगर में कई स्थानों पर तोड़फोड़ की गई। कई जगह ठेले पर लगी फलों की दुकानों को निशाना बनाया गया। प्रशासन ने देर रात शहर में धारा 144 लगा दी है। साथ ही भारी पुलिस बल तैनात किया है। पांढुर्णा से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

मुलताई टीआई लाइन अटैच, 2 SI सस्पेंड

मुलताई में हुए बलाव के बाद पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने एक्शन लिया है। एसपी ने थाना प्रभारी देव करण डेहरिया को लाइन अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर आठनेर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार को मुलताई का थाना प्रभारी बनाया है। वहीं एसआई छत्रपाल धुर्वे और रघु काकुड़े को सस्पेंड कर दिया गया है।

RSS प्रचारक और युवकों के बीच विवाद

बैतूल जिले के मुलताई नगर में गाड़ी चलाने के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। आरएसएस प्रचारक शिशुपाल यादव और समुदाय विशेष के युवकों के बीच हुई झूमाझटकी के बाद नगर में तनाव फैल गया। हिंदू संगठनों ने चक्काजाम कर विरोध जताया इसके बाद बाजार बंद हो गया।

Advertisment

विवाद होने की खबर मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। कुछ कार्यकर्ता आरोपियों के घरों के बाहर जमा हो गए। हालात को तनावपूर्ण होता देख पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। मौके पर एसडीओपी एस.के. सिंह और थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने पुलिस बल के साथ हंगामा शांत कराया।

विवाद के तनाव फैल गया और बाजार बंद हो गया। पुलिस और प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं मामले को लेकर आईजी मिथलेश गुप्ता ने बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन से जानकारी ली है।

आरएसएस प्रचारक से जमकर मारपीट

जानकारी के अनुसार आरएसएस के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव किसी कार्य से बाइक पर निकले थे। रास्ते में एक मोड़ पर कुछ युवकों ने उनकी बाइक को कट मार दिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही झूमाझटकी और मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि हमले में यादव को चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है, हालांकि अभी तक उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। शहर में बेहद तनावपूर्ण स्थिति हो गई।

Advertisment

ये भी पढ़ें: इंदौर: TI हाकम सिंह को ब्लैकमेल करने वाली ASI रंजना सिंह पुलिस सेवा से बर्खास्त

घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी मिथलेश गुप्ता ने एसपी वीरेंद्र जैन से पूरी जानकारी ली, वहीं एसपी और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने थाने में दोनों पक्षों से बात कर स्थिति सामान्य करने की कोशिश की। फिलहाल, मुलताई में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Betul Communal Tension: मुलताई में RSS प्रचारक से मारपीट के बाद मचा बवाल, 2 समुदाय भिड़े, धारा 144 लागू, TI लाइन अटैच

Betul Multai RSS Pracharak Community Clash: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की धार्मिक नगरी मुलताई में गुरुवार को उस समय तनाव फैल गया जब गाड़ी चलाने के विवाद को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक और समुदाय विशेष के युवकों के बीच टकराव हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रचारक से मारपीट की गई। इसके बाद दोनों समुदाय के लोग सड़क पर आमने-सामने आ गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

madhya pradesh news Betul latest news बैतूल न्यूज़ rss news मध्यप्रदेश खबर बैतूल बंद मुलताई विवाद आरएसएस प्रचारक हमला संघ विरोध बैतूल ताजा समाचार मुलताई हंगामा सकल हिन्दू समाज Betul Bandh Multai RSS Pracharak Attack Betul Clash Multai Violence Hindu Samaj Protest RSS Pracharak Betul
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें