/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/congress-2-5.jpg)
बैतूल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में प्रदेश के बैतूल जिले में अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग को लेकर काफी चर्चा में रहीं थीं। यहां फिल्म की शूटिंग के लिए आईं कंगना को कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़ा था। अब कंगना को लेकर कांग्रेस के विधायक सुखदेव पांसे ने भी विवादित बयान दिया है। पांसे ने कंगना को लेकर आपत्तिनजनक बयान देते हुए कहा कि वह तो नाचने-गाने वाली हैं। उन्हें सरकार की कठपुतली नहीं होना चाहिए। बता दें कि पांसे गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे। पांसे बैतूल जिले की मुलताई विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं।यह है पूरा मामला...
गौरतलब है कि पिछले दिनों सारनी में कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही थीं। इसी बीच कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कंगना से किसानों को आतंकी कहने वाले बयान पर माफी मांगने की मांग की थी। इसको लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग लोकेशन पर विरोध प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान पुलिस ने यहां लाठी चार्ज की थी। साथी ही कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज किए थे। इसी का विरोध करने सुखदेव पांसे पहुंचे थे। सुखदेव ने इसी संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। यहां पांसे ने कहा कि पुलिस को भी कंगना की कठपुतली नहीं बनना चाहिए। सरकारें तो आती-जाती रहती हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें