Padma Vibhushan Award: उत्तर प्रदेश और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है जहां पर मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार (Padma Vibhushan) ने नवाजा जाएगा, जिसकी घोषणा पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर हो चुकी है।
मौजूद रहेगा पूरा नेताजी का परिवार
आपको बताते चलें कि, आज पुरस्कार वितरण के दौरान नेताजी के बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पद्म विभूषण पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली में मौजूद रहेगें। यहां पर बताते चलें कि, आज बुधवार शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में नेताजी को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसके अलावा पद्म विभूषण पुरस्कार कार्यक्रम में अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी ( दिवंगत मुलायम सिंह यादव की पत्नी) और नेताजी की बड़ी बहू डिंपल यादव भी मौजूद रहेंगी। इसके लिए आज पूरा परिवार सुबह ही दिल्ली पहुंच चुका है।
गणतंत्र दिवस पर हुई थी घोषणा
आपको बताते चलें कि, यहां पर इस साल ही गणतंत्र दिवस की पूर्व पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा हुई थी. तब भारत रत्न के बाद देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार का एलान किया गया था। जिसमें दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा, मणिपुर में बीजेपी के अध्यक्ष थौनाओजम चौबा सिंह और त्रिपुरा के दिवंगत नेता नरेंद्र चंद्र देबवर्मा को पुरस्कार देने की बात हुई थी। बताया जा रहा है कि, पद्म पुरस्कार यानी पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री- देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं. 1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है।
अक्टूबर में हुआ था निधन
आपको बताते चले कि, नेताजी का निधन बीते साल 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के एक अस्पताल में हुआ था. तब मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से सांसद थे, अब उनकी बड़ी बहू डिंपल यादव इस सीट से सांसद हैं.