/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/calling-43.jpg)
Mulayam Singh Yadav Health Update: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक है। विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा आईसीयू में उनका इलाज किया जा रहा है।
जानें पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, तबीयत खराब होने के चलते सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव काफी दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन 2 अक्टूबर को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वहीं उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है इसलिए वो अभी भी सीसीयू में जीवन रक्षक दवाओं पर ही हैं। बता दें, शुक्रवार को भी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने नेता जी का ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी किया। जिसके अनुसार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हाल जानने पहुंचे थे उपमुख्यमंत्री
आपको बताते चलें कि, बीते दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पहले यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नेता जी का हाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंचे थे। जिसकी जानकारी ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर दी थी। बताया जा रहा है कि, मुलायम सिंह यादव को देखने के लिये बड़े-बड़े नेता मेदांता अस्पताल पहुंच रहे है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें