Mulayam Singh Yadav Health Update: बड़ी खबर समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मेदांता अस्पताल ने मुलायम सिंह यादव का ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी किया है जिसमें अभी हालत में सुधार नहीं आया है। इलाज जारी है।
जीवन रक्षक प्रणाली पर मुलायम
आपको बताते चलें कि, मेदांता अस्पताल की ओर से सामने आए बयान में कहा गया कि, मुलायम सिंंह की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. अखिलेश यादव, शिवपाल यादव सहित परिवार के सदस्य दिल्ली में ही मौजूद हैं। खबर है कि, उनकी तबीयत गंभीर है जहां पर वे भी भी लाइफ सेविंग ड्रग्स पर है।
अखिलेश यादव ने दुआ की अपील की
आपको बताते चलें कि, आज गुरुवार सुबह अखिलेश यादव जब अपने आवास से मेदांता अस्पताल के लिए निकले तो उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्हें बताया की तबियत में हल्का सुधार है सब दुआ करें। जिसे लेकर सभी जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे है।