/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/calling-25-1.jpg)
Mulayam Singh Yadav Health Update: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर UP के पूर्व CM और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत स्थिर बनी हुई है। जहां पर डॉक्टरों की निगरानी में वे अभी भी सीसीयू यानी क्रिटिकल केयर यूनिट में एडमिट है जिनका इलाज जारी है।
सलामती के लिए जारी दुआओं का दौर
आपको बताते चलें कि, पूर्व सीएम का इलाज गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। जहां पर उनकी बीमारी, ब्लड प्रेशर या ऑक्सीजन लेवल से जुड़ी हुई कोई जानकारी नहीं दी गई है। मुलायम सिंह के स्वास्थ्य का हाल जानने मेदांता आए कार्यकर्ताओं से धर्मेंद्र यादव मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नेताजी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, दुआओं की जरूरत है। तबीयत की जानकारी देते हुए भाई अभय राम ने कहा कि नेताजी के स्वास्थ्य लाभ के लिए गांव में लोग प्रार्थना कर रहे हैं। जल्द ही उनकी तबीयत ठीक होगी और वह सैफई में घर आएंगे।"
2 अक्टूबर को बिगड़ी थी तबीयत
आपको बताते चलें कि, पूर्व सीएम की तबीयत दो दिन पहले ही बिगड़ गई थी, जहां पर उन्हें सीसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया। अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव के अलावा परिवार के सभी लोग मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें