Advertisment

Mulank Numerology: धन-दौलत लेकर आते हैं इस तरीख को जन्मे लोग, क्या कहता है आपका मूलांक

author-image
Preeti Dwivedi
Mulank Numerology: बेहद आलसी होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग! निर्णय लेने में रहते हैं कंफ्यूज

Mulank Numerology: अंक ज्योतिष व्यक्ति के भविष्य को पता करने का एक तरीका है। जिस तरह ज्योतिषाचार्य कुंडली देखकर आपका भविष्य बताते हैं इसी तरह मूलांक के आधार पर भी व्यक्ति जीवन का पता लगाया जा सकता है। मूलांक (Mulank 7) में एक ऐसा मूलांक है जिसके बारे में ​कहा जाता है कि इस तारीख को जन्मे लोग जीवन में धन—दौलत साथ में लेकर आते हैं।

Advertisment

दयालु प्रवृत्ति के होते हैं ये लोग

मूलांक 7 के बारे में कहा जाता है कि इस तारीख को जन्मे लोग बहुत दयालु प्रवृत्ति के होते हैं। इसलिए ये लोगों की बातों में जल्दी आ जाते हैं।

धन-दौलत लेकर आते हैं ये लोग

मूलांक यानि न्यूमेरोलॉजी के अनुसार जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16, तारीख को हुआ होता है उनका मूलांक 7 होता है। इनके लिए कहा जाता है कि ये जिस घर में जन्म लेते हैं वे अपने साथ धन-दौलत लेकर आते हैं। यानि इनके आने से परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।

राहु होता है मूलांक का स्वामी

ज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 का स्वामी राहु होता हैं यही कारण है कि ये लोग कुछ रहस्यमय प्रवृत्ति के होते हैं।

Advertisment

दृढ़ निश्चिय और मेहनती

ज्योतिष के अनुसार इस तारीख में जन्मे लोग काफी मेहनती होते हैं। साथ ही जो चीज ठान लेते हैं उसे करके ही छोड़ते हैं।

Mulank Numerology, Mulank Numerology in hindi, ank jyotish , mulank 7, astrology, jyotish, hindi news, bansal news

hindi news Bansal News Astrology jyotish ank jyotish Mulank Numerology Mulank Numerology in hindi mulank 7
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें