Mulank Numerology: अंक ज्योतिष यानि न्यूमेरोलॉजी में कुछ ऐसे नंबर होते हैं जिन्हें बेहद लकी माना जाता है। अगर ये नंबर आपको दिख जाएं तो आपके जीवन में नया बदलाव लेकर आते हैं। आज हम इन्हीं नंबरों के बारे में बात करेंगे। जिन्हें एंजल नंबर भी कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे एंजल नंबर।
अंक ज्योतिष क्यों है खास
ज्योतिष में भविष्य का पता लगाने के कई तरीके होते हैं। कुंडली के आधार पर आने वाले कल का पता लगाने के लिए आपको पंडित या ज्योतिष की सहायता लेनी पड़ सकती है, लेकिन ज्योतिष में अंक ज्योतिष यानि न्यूमेरोलॉजी के आधार पर आप खुद भविष्य का आंकलन कर सकते हैं।
कौन से कहलाते हैं एंजल नंबर
अंक ज्योतिष में 111, 222, 333, 444 आदि को एंजल नंबर यानि लकी नंबर माना जाता है। यानि जिसमें एक ही नंबर का बार—बार रिपीटेशन होता है।
एंजल नंबर का क्या है महत्व
जब ही नंबर का रिपीटेश हो, तो उसे एंजल नंबर माना जाता है। यानि इन नंबर के समय, तारीख या दिन पर कुछ काम करते हैं या इस समय पर ईश्वर से कुछ प्रार्थना करते हैं तो ऐसा माना जाता है कि ये आपके लिए शुभ हो सकते हैं। आपकी किसी चीज का बिल 222 रुपये आता है तो अंक ज्योतिष में इसे बेहद लकी माना जाता है।
000 के क्या हैं संकेत
अंक या गणित के नजरिए से बात करें तो 0 का मतलब किसी चीज की शुरूआत करने से है। यानि ये आपकी लाइफ में शुरूआत का सूचक माना जाता है। इसलिए जरूरी है, कि अगर आपको भी किसी चीज पर या कहीं 000 दिखे। मतलब आपकी शुरूआत अच्छी होनी वाली है।
111 नंबर के संकेत
अंक ज्योतिष में 111 को किसी भी समृद्धि का सूचक माना जाता है। अगर आपके जीवन में या आपको कहीं आते—जाते समय 111 नंबर दिखे। तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने वाली है। ये इस ओर इशारा करता है कि आपके ईष्ट आपकी सहायता करने वाले हैं।
222 नंबर के संकेत
मूलांक यानि अंक ज्योतिष के अनुसार 222 संख्या भी आपके जीवन में कुछ अच्छा होने के संकेत देते हैं। अगर आपको ये नंबर दिखें इसका मतलब आप एक ऐसे स्थान पर हैं जहां आप जीवन में एक बेलेंसिंग लाइफ भी जीना चाहते हैं, इसके साथ आपको अपने विश्वास को बल देते हैं। हर चीज में आत्मविश्वास के साथ काम को सफल बना सकते हैं।
333 नंबर का संकेत
अगर आपको 333 नंबर पसंद है। या ये नंबर आपके घर में या बाहर जाते समय ये नंबर दिखें तो समझिए आप जीवन में कुछ क्रिएटिव करने वाले हैं। ये आपकी रचनात्मकता की ओर इशारा करती है। वो इसलिए क्योंकि 3 नंबर रचनात्मकता से जुड़ा है। वहीं 333 नंबर दिखने का मतलब है कि आप अपने जीवन में कोई रोमांचक कदम आगे बढ़ाने वाले हैं।
444 नंबर का संकेत
अंक ज्योतिष में 4 नंबर को ईमानदारी के लिए जाना जाता है। जी हां 444 संख्या ईमानदारी और आंतरिक ज्ञान से जुड़ी मानी जाती है। इस नंबर को दिखने का संकेत है कि आप अपने जीवन में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
555 नंबर का संकेत
5 नंबर आपके जीवन में अहम बदलाव की ओर इशारा करते हैं। 555 संख्या दिखने का मतलब है कि आप अपने जीवन में बहुत बड़े बदलाव से गुजरने वाले हैं। फिर चाहे आध्यात्मिक ऊर्जा की बात ही क्यों न हो। ये नंबर आपके जीवन में पॉजिटिव रहने के लिए प्रेरित करते हैं।
666 नंबर के संकेत
अगर आपके जीवन आप बदलाव चाह रहे हैं और ऐसा हो नहीं पा रहा है। और इस कंडीशन में आपको अगर 666 नंबर दिख जाए तो आप समझ जाइए कि ये बदलाव आपके जीवन में बहुत जल्द होने वाला है। साथ ही आपकी लाइफ आध्यात्मिक और भौतिक रूप से बदलने वाली है।
777 नंबर के संकेत
अगर आपको अपने आप पर भरोसा नहीं है तो ये नंबर आपको अपने ईष्ट पर विश्वास रखते हुए अपने आप पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करता है।
888 नंबर के संकेत
अगर आप राह चलते कहीं पर 888 नंबर दिख जाए तो समझ जाइए कि आपकी जीवन में अब आर्थिक संकट दूर होने वाला है। आपके पास धन की आवक होने वाली है। यानि आप आर्थिक रूप से मजबूत होने वाले हैं।
999 नंबर के संकेत
9 नंबर बेहद खास माना जाता है। नंबर 999 व्यक्ति को जीवन में प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करता है। इस नंबर को बेहद करती है। जिसे आप बहुत कठिन मानते हैं। आप वो भी कर पाएंगे। ये साथ ही आपके जीवन में एक नई शुरुआत का भी संकेत है।
Numerology, Ank Jyotish, Numerology, Ank Jyotish in hindi, What are angel numbers , Lucky number, mulank, hindi news, number 999, 111 number, bansal news, jyotish. astrology