Advertisment

Mulank Numerology: धन-दौलत लेकर आते हैं इस तरीख को जन्मे लोग, क्या कहता है आपका मूलांक

मूलांक (Mulank 7) में एक ऐसा मूलांक है जिसके बारे में ​कहा जाता है कि इस तारीख को जन्मे लोग जीवन में धन-दौलत साथ में लेकर आते हैं।

author-image
Preeti Dwivedi

Mulank Numerology: धन-दौलत लेकर आते हैं इस तरीख को जन्मे लोग, क्या कहता है आपका मूलांक

Advertisment

Mulank Numerology: People born in this manner bring wealth, what does your Mulank say?

अंक ज्योतिष व्यक्ति के भविष्य को पता करने का एक तरीका है। जिस तरह ज्योतिषाचार्य कुंडली देखकर आपका भविष्य बताते हैं इसी तरह मूलांक के आधार पर भी व्यक्ति जीवन का पता लगाया जा सकता है। मूलांक में एक ऐसा मूलांक है जिसके बारे में ​कहा जाता है कि इस तारीख को जन्में लोग जीवन में धन—दौलत साथ में लेकर आते हैं।

दयालु प्रवृत्ति के होते हैं ये लोग

मूलांक 7 के बारे में कहा जाता है कि इस तारीख को जन्में लोग बहुत दयालु प्रवृत्ति के होते हैं। इसलिए ये लोगों की बातों में जल्दी आ जाते हैं।

Advertisment

धन—दौलत लेकर आते हैं ये लोग
मूलांक यानि न्यूमेरोलॉजी के अनुसार जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16, तारीख को हुआ होता है उनका मूलांक 7 होता है। इनके लिए कहा जाता है कि ये जिस घर में जन्म लेते हैं वे अपने साथ धन—दौलत लेकर आते हैं। यानि इनके आने से परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।

राहु होता है मूलांक का स्वामी

ज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 का स्वामी राहु होता हैं यही कारण है कि ये लोग कुछ रहस्यमय प्रवृत्ति के होते हैं।

दृढ़ निश्चिय और मेहनती

ज्योतिष के अनुसार इस तारीख में जन्मे लोग काफी मेहनती होते हैं। साथ ही जो चीज ठान लेते हैं उसे करके ही छोड़ते हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें