Advertisment

Rashifal 2025: मूलांक 5 वालों के लिए खास होगा नया साल, इस महीने मिलेगा प्रमोशन और इंक्रीमेंट, पढ़ें Numerology Horoscope

Mulank 5 New Year 2025 Horoscope Numerology; Mulank 5 Ke Liye Kaisa Rahega Naya Saal? आज हम आपको जन्म तारीख के आधार पर बताते हैं कि नया साल 2025 मूलांक 5 वालों के लिए क्या खास लेकर आने वाला है।

author-image
Preeti Dwivedi
Mulank-5-Rashifal-2025

Mulank-5-Rashifal-2025

New Year 2025 Horoscope Mulank 5 numerology Rashifal: नया साल 2025 शुरू होने में महज एक महीना बचा है। ऐसे में हर किसी की जानने की इच्छा होती है कि नया साल उनके जीवन में क्या खास लेकर आएगा।

Advertisment

आज हम आपको जन्म तारीख (Date of Birth se Horoscope) यानी मूलांक (Mulank 5 ka Rashifal 2025) के आधार पर बताते हैं कि नया साल 2025 मूलांक 5 वालों के लिए क्या खास लेकर आने वाला है।

इन मूलांक वालों को नए साल के किस महीने में प्रमोशन (Promotion) और इंक्रीमेंट (Mulank 5 Career Horoscope 2025) मिलेगा।

मूलांक 5 वालों के लिए नया साल 2025 आर्थिक सफलता लेकर आएगा। करियर में सफलता, नौकरी में प्रमोशन आपके लिए मिलेगा। रिश्तों में स्थिरता आएगी। बुध ग्रह की ऊर्जा आपको सफलता दिलाएगी।

Advertisment

इन मूलांक वालों के लिए खास होगा नया साल 2025

ज्योतिषाचार्या पंडित अनिल पांडे के अनुसार नया साल 2025 मूलांक 5 वालों के लिए बेहद खास रहेगा। इन जातकों के लिए आर्थिक, करियर और प्रेम और स्वास्थ्य को लेकर कैसा रहने वाला है।

अगर आप व्यापारी हैं उन्हें नए प्रोजेक्ट और निवेश मिल सकते हैं। नया साल 2025 मूलांक 5 वालों के लिए आय में वृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। हालांकि आपके खर्च भी उतनी ही तेजी से बढ़ेंगे।

नए साल 2025 में भूलकर भी न करें निवेश

ज्योतिष शास्त्र में न्यूमेरोलॉजी के अनुसार मूलांक 5 वालों को वर्ष 2025 में मार्च से जून के बीच किसी भी तरह की बड़ी खरीदारी और निवेश करने से ​बचना होगा। अगर आप शेयर बाजार, डिजिटल मार्केटिंग, या टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रों से जुड़े हैं, तो ऐसे में आपको नया साल 2025 आपके लिए आ​आर्थिक दृश्टि से लाभकारी साबित होगा।

Advertisment

करियर और शिक्षा (Career and Education)

मूलांक 5 वालों को कार्यक्षेत्र में नए मौके मिलेंगे। विशेष रूप से मई और सितंबर का महीना आपके लिए प्रमोशन लेकर आएगा। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे में नया साल में बुध ग्रह की स्थिति आपको लाभ दिलाएगी। विशेष रूप से तकनीकी और कॉमर्स फील्ड से जुड़े लोगों के लिए करियर में सफलता मिलेगी।

मूलांक 5 वालों का लव राशिफल (Love and Relationships)

अगर आपका मूलांक 5 है तो ऐसे में नया साल आपकी लव लाइफ में कुछ खास लेकर आएगा। आपके प्यार में स्थिरता और खुशियां आएगी। नया साल 2025 फरवरी और नवंबर में आपके रिश्तों में गहराई आएगी। यानी आपके रिश्ते मजबूत होंगे। यदि आप विवाहित हैं तो आप पर परिवार की जिम्मेदारियां आएगीं। आपको अपने जीवन साथी के साथ मधुर व्यवहार रखना होगा।
विशेष रूप से जून और अगस्त के महीने में आपको अपने बीच होने वाली गल​त फहमियों से बचना होगा।

नए साल 2025 में मूलांक 5 वालों का स्वास्थ्य (Health)

अगर आपका मूलांक 5 हैं तो आपके लिए नया साल 2025 में स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है। नए साल में मंगल और बुध की स्थिति आपके लिए पॉजिटिव एनर्जी लेकर आएगी। हालांकि इस दौरान आपको मानसिक तनाव से बचने की सलाह दी जा रही है। आपको उदर रोग परेशान कर सकते हैं। इसलिए सतर्क रहना होगा। आपको योग, प्राणायाम और ध्यान को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी जा रही है।

Advertisment

मूलांक 5 वालों को नए साल 2025 के उपाय

यदि आपका मूलांक 5 हैं तो आपके लिए बुधवार का दिन कुछ उपाय करने होंगे।

इसके लिए आप बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें।

बुधवार को हरी वस्तुओं में हरे वस्त्र, हरी मूंग का दान करें।

बुधवार को बुध मंत्र "ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः" का 108 बार जाप करें।

व्यापार और करियर में सफलता के लिए उपाय

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे के अनुसार व्यापार और करियर में सफलता के लिए मूलांक 5 वाले हरे रंग का रूमाल अपने पास रखें।

अपना मूलांक पता करने का तरीका

अगर आपका जन्म किसी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 कहलाएगा। दरअसल जिस तारीख को आपका जन्म होता है उन सभी अंकों को आपस में जोड़ने पर जो अंक प्राप्त होता है। उसे मूलांक कहा जाता है। अंक ज्योतिष में मूलांक भविष्य को पता करने का सबसे आसान तरीका होता है।

यह भी पढ़ें: Numerology: जीवनसाथी को कभी धोखा नहीं देतीं, इस मूलांक में जन्मीं लड़कियां, पति और ससुराल के लिए होती हैं बेहद लकी

Mulank 5 New Year 2025 Horoscope new year 2025 horoscope rashifal 2025 mulank 5 ka naye saal ka rashifal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें