Advertisment

CA Result 2025: MP के मुकुंद आगीवाल बने CA टॉपर, हासिल की AIR-1, पिता की है स्टेशनरी दुकान

Mukund Agiwal CA Topper: मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद कस्बे के होनहार युवक मुकुंद आगीवाल ने ICAI CA फाइनल परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर इतिहास रच दिया है।

author-image
Shaurya Verma
mukund-agiwal-icai-ca-final-topper-2025-dhar-madhya-pradesh hindi news zxc

mukund-agiwal-icai-ca-final-topper-2025-dhar-madhya-pradesh hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • धामनोद के मुकुंद आगीवाल बने ICAI CA टॉपर
  • पिता के सपनों को साकार करने के लिए की कड़ी मेहनत
  • ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर मध्य प्रदेश का बढ़ाया मान
Advertisment

ICAI CA Final Result 2025: धार (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद कस्बे के होनहार युवक मुकुंद आगीवाल (Mukund Agiwal) ने ICAI CA Final Result September 2025 में All India Rank 1 हासिल कर इतिहास रच दिया है। मुकुंद आगीवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश और धार जिले का नाम रोशन किया है।

publive-image

पिता के सपनों को साकार करने के लिए की कड़ी मेहनत

मुकुंद आगीवाल ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के सपनों को साकार करने और अपने career goal को हासिल करने के लिए लगातार मेहनत की। वे बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली रहे हैं। इससे पहले भी मुकुंद ने CA Foundation Exam में All India 24th Rank प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि “मेरे पिता का सपना था कि मैं CA बनूं और आज उन्हें गर्व महसूस कराने का मौका मिला है।”

छोटे कस्बे से बड़ी सफलता की मिसाल बने मुकुंद 

https://twitter.com/BansalNews_/status/1985276698007646280

मुकुंद का कहना है कि प्रतिभा केवल महानगरों तक सीमित नहीं होती, बल्कि छोटे कस्बों के बच्चे भी यदि ठान लें, तो हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “फर्क सिर्फ इतना है कि निरंतर प्रयास और सही दिशा में मेहनत जरूरी है।” मुकुंद ने यह भी बताया कि अब CA परीक्षा हिंदी माध्यम (Hindi Medium) में भी आयोजित होती है, जिससे छोटे शहरों के छात्रों को भी बड़ा अवसर मिला है।

Advertisment

अंग्रेजी और गणित पर मजबूत पकड़ जरूरी: मुकुंद आगीवाल 

मुकुंद का मानना है कि अंग्रेजी और गणित जैसे विषयों पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि “यदि कोई भविष्य में high salary package और top corporate job पाना चाहता है, तो अंग्रेजी पर दक्षता बेहद जरूरी है, क्योंकि अधिकतर संस्थानों में कार्य अंग्रेजी में होता है।”

मुकुंद की मेहनत और पढ़ाई का तरीका 

publive-image

मुकुंद ने बताया कि वे पढ़ाई के दौरान प्रत्येक विषय के हर कॉन्सेप्ट को गहराई से समझने की कोशिश करते थे। उनका फोकस रटने के बजाय समझने पर था। उन्होंने कहा कि वे रोजाना समयबद्ध पढ़ाई और रिवीजन पर विशेष ध्यान देते थे, जिससे उन्हें सफलता मिली।

परिवार का सहयोग बना सफलता की कुंजी

मुकुंद के पिता पवन आगीवाल धामनोद में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं, जबकि उनकी माता ज्योति आगीवाल गृहिणी हैं। मुकुंद ने अपनी 10वीं और 12वीं की शिक्षा धामनोद से ही प्राप्त की थी और दोनों परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी (First Division) से सफल रहे।

Advertisment

आगे की योजना

मुकुंद ने बताया कि वे अब पहले कुछ वर्षों तक चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म में नौकरी कर अनुभव हासिल करना चाहते हैं। इसके बाद वे अपने ही शहर धामनोद में नया उद्यम (startup) शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

ICAI CA सितंबर रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके ICAI CA फाउंडेशन, फाइनल और इंटरमीडिएट सितंबर सेशन का परिणाम देख सकते हैं –

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।

  2. होमपेज पर “ICAI CA Foundation / Final / Intermediate Result” लिंक पर क्लिक करें।

  3. लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।

  4. अब आपके स्क्रीन पर ICAI CA Foundation, Final या Intermediate Result 2025 दिखाई देगा।

  5. अपने विवरण को जांचें और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Advertisment

सीधा लिंक – ICAI CA Foundation Result 2025
सीधा लिंक – ICAI CA Final Result 2025
सीधा लिंक – ICAI CA Intermediate Result 2025 

Digvijaya Vs BJP: दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को दिग्विजय ने बताया बेकसूर, BJP विधायक ने दी पाकिस्तान जाने की नसीहत 

दिल्ली दंगों के आरोपी और जेएनयू (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सामने आए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उमर खालिद को निर्दोष बताया और उसकी तत्काल रिहाई की मांग की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

icai ca final result 2025 CA Final September 2025 CA Final Topper 2025 CA Rank 1 India CA Topper from Dhar CA Topper from Madhya Pradesh CA Topper Hindi Medium Chartered Accountant Result 2025 ICAI Result 2025 Mukund Agiwal CA Topper Mukund Agiwal Dharmnod
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें