/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/nikay-2.jpg)
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक Mukul Wasnik In MP आज प्रदेश दौरे पर रहेंगे। यहां वे अनूपपुर और शहडोल जिले का दौरा करेंगे, जहां जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी। बैठक में वे निकाय चुनाव की रणनीति पर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
30 जनवरी को उमरिया में बैठकें करेंगे
गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गई हैं। प्रभारी मुकुल वासनिक तीन दिन के दौरे पर मध्यप्रदेश में हैं और उनका फोकस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में है। मुकुल वासनिक 28 से 30 जनवरी तक मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया व शहडोल जिले के दौर पर है। इस दौरान वे इन जिलों उम्मीदवारों का चयन करने से पहले क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा कर रहे है। मुकुल वासनिक आज अनूपपुर व शहडोल और 30 जनवरी को उमरिया में बैठकें करेंगे।
आदिवासी वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर
बताया जा रहा है कि उपचुनावों में कांग्रेस को कई सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा था। उपचुनाव के बाद अब कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी लिए अब कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव में आदिवासी वोट बैंक को अपने साथ बनाए रखना चाहती है। यहीं कारण है कि प्रदेश प्रभारी आदिवासी बाहुल्य जिलों का दौरा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की किसी भी पार्टी का हार और जीत के पीछे आदिवासी वोट बैंक बहुत मयाने रखता है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश की आदिवासी बाहुल्य 47 में से 31 सीटें जीत कर सत्ता में वापसी की थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें