Advertisment

Mukul Roy Statement: गायब होने की अटकलों पर आया नेता मुकुल रॉय का बयान ! निजी काम से दिल्ली आया हूं...

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा कि वह ‘‘कुछ निजी काम’’ से दिल्ली गए हैं। उनका यह बयान तब आया है जब कुछ घंटे पहले उनके परिवार ने दावा किया था कि वह सोमवार शाम से ‘‘लापता’’ हैं।

author-image
Bansal News
Mukul Roy Statement: गायब होने की अटकलों पर आया नेता मुकुल रॉय का बयान ! निजी काम से दिल्ली आया हूं...

कोलकाता। Mukul Roy Statement तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा कि वह ‘‘कुछ निजी काम’’ से दिल्ली गए हैं। उनका यह बयान तब आया है जब कुछ घंटे पहले उनके परिवार ने दावा किया था कि वह सोमवार शाम से ‘‘लापता’’ हैं। रॉय के दिल्ली जाने से उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गयी है। वहीं, रॉय के परिवार ने दावा किया कि उनकी ‘‘मानसिक स्थिति ठीक’’ नहीं है और सभी को किसी अस्वस्थ व्यक्ति को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Advertisment

रॉय ने दिल्ली आने की कही बात

रॉय ने पत्रकारों से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए हैं लेकिन उनका ‘‘कोई खास एजेंडा’’ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली आ गया हूं। कोई खास एजेंडा नहीं है। मैं कई वर्षों तक संसद सदस्य रहा हूं। क्या मैं दिल्ली नहीं आ सकता? पहले भी, मैं नियमित तौर पर दिल्ली आता रहता था।’’

बेटे ने किया था ये दावा 

पूर्व रेल मंत्री के बेटे सुभ्रांग्शु रॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था कि उनके पिता का सोमवार देर शाम से ‘‘अता-पता नहीं’’ है और वह ‘‘लापता’’ हैं। मीडिया के एक वर्ग में कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं। इस पर सुभ्रांग्शु ने कहा ने कहा कि उनके पिता ‘‘बहुत ज्यादा बीमार’’ हैं और वह ‘‘डिमेंशिया तथा पार्किंसन बीमारी’’ से जूझ रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरे पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मैं सभी से किसी अस्वस्थ व्यक्ति को लेकर राजनीति न करने का अनुरोध करता हूं। उनके लापता होने के बाद मैंने गत रात पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी थी।’’ रॉय के बेटे ने दावा किया कि जब उन्हें सोमवार रात को पता चला कि टीएमसी नेता दिल्ली जा रहे हैं तो उन्होंने प्राधिकारियों से उन्हें विमान से उतारने का अनुरोध किया था लेकिन तब तक ‘‘विमान ने उड़ान भर ली थी।’’

https://bansalnews.com/senior-trinamool-congress-leader-mukul-roy-missing-since-monday-evening-dpp/

Advertisment

भाजपा के सचिव ने लिखी पोस्ट

रॉय के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तब तेज हो गयी जब भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने फेसबुक पर एक अस्पष्ट पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘कमबैक’’। एक समाचार चैनल से बातचीत में हाजरा ने कहा, ‘‘यह वक्त इंतजार करने और देखने का है। कृपया एक या दो दिन इंतजार करिए, बहुत जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा।’’ हाजरा की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुभ्रांग्शु ने कहा कि यह टीएमसी तथा उसके राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की छवि खराब करने की कोशिश है। उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि कुछ लोग इतना नीचे गिर गए हैं और मेरे पिता के दिल्ली जाने पर राजनीति कर रहे हैं। यह टीएमसी और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की छवि बिगाड़ने की कोशिश है।’’

2017 में रॉय ने ज्वाइन की थी भाजपा

रॉय टीएमसी नेतृत्व से मतभेदों के बाद 2017 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था। रॉय ने भाजपा के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन वह नतीजों की घोषणा के करीब एक माह बाद टीएमसी में लौट आए थे। टीएमसी में लौटने के बाद से ही वह जनता की नजरों से दूर रहे हैं। उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था।

delhi bjp Kolkata Mukul Roy TMC leader
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें