MP News: युवा संवाद कार्यक्रम में मुकुल कानिटकर बोले- राष्ट्र की चेतना जगाने का केंद्र बनेगा राम मंदिर

MP News: युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान मुकुल कानिटकर बोले- राष्ट्र की चेतना जगाने का केंद्र बनेगा राम मंदिर विश्व में बनाएगा अनोखी पहचान।

MP News: युवा संवाद कार्यक्रम में मुकुल कानिटकर बोले- राष्ट्र की चेतना जगाने का केंद्र बनेगा राम मंदिर

MP News: राम मंदिर का निर्माण केवल उसकी भव्यता और दिव्यता के लिए नहीं जाना जाएगा, बल्कि यह राष्ट्र की चेतना को जगाने वाले मंदिर के रूप में पूरे विश्व में अपनी अनोखी पहचान बनाएगा।

राष्ट्र की चेतना जो वर्षों पहले कहीं खो गई थी, उसी चेतना के जागरण की शुरुआत प्रभु श्री राम के मंदिर के निर्माण के साथ हो चुकी है।

यह विचार वनवासी कल्याण परिषद, महाराणा प्रताप नगर के सभागृह में युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान भारतीय शिक्षण मंडल के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर ने व्यक्त किए।

शनिवार शाम आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. योगेश कुमार निवारिया, एम्स हृदय चिकित्सा विभागाध्यक्ष शामिल हुए।

संबंधित खबर:Yashodhara Raje Scindia: पूर्व मंत्री यशोधरा ने पोस्ट किया राजमाता का पुराना वीडियो, कहा था- राम मंदिर की लड़ाई में मुस्लिमों ने मदद की

मुकुल कानिटकर ने उद्बोधन में कहा

मुख्य वक्ता मुकुल कानिटकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र की चेतना के जागरण को पूरा विश्व देख रहा है। राम मंदिर का निर्माण केवल एक मंदिर का निर्माण नहीं है बल्कि यह राष्ट्र के नव जागरण का निर्माण है।

पूरे विश्व में कई देश (MP News) आपस में युद्ध कर रहे हैं, आपसी संघर्ष से जूझ रहे हैं, जिसके कारण मानवता संकट में है, लेकिन भारत इसी समय में मर्यादा के नए मापदंड स्थापित कर रहा है। जो कि बड़े ही गर्व की बात है।

ऋषि–मुनियों ने कड़ी तपस्या से विश्व कल्याण के लिए भारत का निर्माण किया था। हालांकि बाबरी निर्माण के बाद से भारत अपने कर्तव्यों से विमुख हो गया था, लेकिन अब राम मंदिर के निर्माण से एक बार फिर चेतना का संचार होगा।

संबंधित खबर: Ayodhya Ram Temple: कचरा बीनने वाली बिहुला बाई को भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, मंदिर के लिए किया था दान

मुकुल कानिटकर ने आगे कहा, कि राम मंदिर का यह निर्माण सिर्फ अयोध्या की भूमि पर नहीं हो रहा है, बल्कि यह मंदिर निर्माण हर व्यक्ति के हृदय हो रहा है।

साथ ही उन्होंने युवाओं को रामायण के प्रसंग का उदाहरण देते हुए कहा, कि 22 जनवरी को वह भी खुद  से जामवंत बनकर अपने आप से ये प्रश्न पूछें कि मेरा क्या कर्तव्य है?

मेरे जीवन को मैं किस तरह से राष्ट्र मंदिर के निर्माण में रामशिला की तरह लगा सकता हूं। वहीं कार्यक्रम में  (MP News) सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

CG News: अब सड़क दुर्घनाओं पर अंकुश लगाएगा ‘टायर किलर’, रॉन्ग साइड ड्राइव पर गाड़ी होगी पंचर

CG News: प्रदेश की 6 हजार मानस मंडलियों को मिलेंगे 5-5 हजार रुपए, सभी जिलों में मनाया जाएगा प्राण-पितष्ठा उत्सव

Republic Day 2024: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिखेगी, आदिम जनसंसद मुरिया दरबार पर केंद्रित झांकी

Weekly Lucky-Unlucky Date 2024: इस सप्ताह कौन सा दिन आपके लिए रहेगा लकी, यहां पढ़ें शुभ-अशुभ तारीखें

Israel-Hamas War: नए साल पर एक और जंग, यमन में हूती विद्रोहियों को टारगेट कर अमेरिका ने किया अटैक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article