Advertisment

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana: दो दिन बाकी, तीर्थ दर्शन के लिए इन कागजों के साथ करें आवेदन

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana: दो दिन बाकी, तीर्थ दर्शन के लिए इन कागजों के साथ करें अवेदन Two days left, apply for pilgrimage with these papers

author-image
Bansal News
Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana: दो दिन बाकी, तीर्थ दर्शन के लिए इन कागजों के साथ करें आवेदन

भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत इस बार वरिष्ठ नागरिक अयोध्या-वाराणसी (काशी), रामेश्वरम, तिरूपति, वैष्णोदेवी, द्वारका-सोमनाथ की यात्रा कर सकेंगे। धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व विभाग मध्यप्रदेश शासन ने ट्वीट करके इसकी जानकारी साझा की है। इस योजना का लाभ लेने की अंतिम तारीख 9 सितंबर रखी गई है। इसका मतलब अवेदन करने के लिए सिर्फ दो दिन शेष हैं। जो भी वरिष्ठ नागरिक यह धर्मिक यात्रा करना चाहता है वह इन दो दिनों के अंदर विभाग द्वारा मांगे गए दस्तावेज लेकर आवेदन कर सकता है।

Advertisment

यह यात्रा 17 से 22 सितंबर तक चलेगी। ऐसी जानकारी है कि इस यात्रा को हवाई जहाज के माध्यम से भी कराया जा सकता है। वहीं इस बार तीर्थ यात्रियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्री भी यात्रा पर जाएंगे। अपको बता दें कुछ दिन पहले ही इंदौर से रामेश्वरम के लिए बुजुर्गों को रवाना किया गया है।

यह डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

1 आवेदक मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी हो।

2 उम्र की सीमा में महिला आवेदकों को 2 साल की छूट दी गई है।

3 आवेदक की उम्र 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।

4 आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

5 अवेदक अपना 25 लोगों का ग्रुप बनाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

6 3 से लेकर 5 लोगों के समूह के साथ भी एक सहायक जा सकता है।

7 जो भी आवेदक 60% से ज्यादा दिव्यांग है, उसके साथ एक सहायक होना चाहिए।

आवेदक अपना आवेदन आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय या कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा करें।

इस लिंक पर जाकर आवेदन डाउनलोड करें।

https://dharmasva.mp.gov.in/

hindi news CM mp news hindi MP news Chief Minister Shivraj Singh Chouhan vaishnodevi senior citizen application Government of Madhya Pradesh rameshwaram Tirupati Ayodhya-Varanasi Kashi Dwarka-Somnath mukhyamantri tirth darshan yojana Religious Trust and Endowment Department
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें