Advertisment

नए साल में बुजुर्गों के लिए एमपी सरकार का तोहफा: 8 जनवरी से शुरू होगी तीर्थ यात्रा ट्रेन, जानिए कैसे करें आवेदन

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana: नया साल 2025 बुधवार से शुरू हो गया है। न्यू ईयर की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर के साथ हुई है।

author-image
Kushagra valuskar
नए साल में बुजुर्गों के लिए एमपी सरकार का तोहफा: 8 जनवरी से शुरू होगी तीर्थ यात्रा ट्रेन, जानिए कैसे करें आवेदन

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana: नया साल 2025 बुधवार से शुरू हो गया है। न्यू ईयर की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर के साथ हुई है। ग्वालियर जिले के बुजुर्गों को मोहन यादव सरकार 'रामेश्वरम धाम' तीर्थ कराने जा रही है। यह यात्रा छह दिनों की होगी।

Advertisment

बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी को शुरू होगी। यह ट्रेन 12 फरवरी को वापस लौटेगी। तीर्थ यात्रा के लिए जाने के इच्छुक लोग 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र शाम 6 बजे तक नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद और जनपद पंचायत कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।

संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने कहा कि तीर्थ यात्रा संबंधी आवेदन फॉर्म https://dharmasva.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, कलेक्ट्रेट, नगर निगम, जनपद पंचायत और नगर पालिका परिषद दफ्तर से आवेदन फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं।

आवेदन फॉर्म फ्री हैं। इसके लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा। अगर किसी व्यक्ति द्वारा पैसे की मांग की जाती है तो कलेक्ट्रेट के टेलीफोन नंबर 2446214 या मोबाइल नंबर 8770925818 पर दर्ज कर सकते हैं।

Advertisment

तीर्थ यात्रा के लिए पात्रता

  • मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के लिए 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के साथ पात्र होंगे। महिलाओं के लिए आयु में दो साल की छूट रहेगी।
  • तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिक को आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • अकेले जा रहे 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को अपने साथ एक सहायक ले जाने की पात्रता है।
  • अगर समूह द्वारा आवेदन किए जाते हैं तो तीन से पांच व्यक्ति के ग्रुप एक सहायक ले जा सकते है। हर व्यक्ति की उम्र 65 साल से अधिक होना चाहिए।
  • एक ग्रुप में अधिकतम पांच सहायक ही यात्रा पर जा सकेंगे। दंपती के साथ यात्रा करने पर सहायक को साथ ले जाने की सुविधा नहीं है।

ऐसा है तीर्थ यात्रा का शेड्यूल

8 जनवरी 2025

ट्रेन सिवनी से वाराणसी और अयोध्या के लिए रवाना होगी। इसमें सिवनी से 279, छिंदवाड़ा से 300 और बैतूल से 200 यात्री शामिल होंगे। यह ट्रेन 13 जनवरी को वापस लौटेगी।

16 जनवरी 2025

ट्रेन छिंदवाड़ा से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी। इसमें छिंदवाड़ा से 200, सिवनी से 200 और पंढुरना से 179 यात्री शामिल होंगे। ट्रेन 21 जनवरी को लौटेगी।

Advertisment

24 जनवरी 2025

ट्रेन अनूपपुर से वाराणसी और अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। इसमें अनूपपुर से 279, शहडोल से 300 और उमरिया से 200 लोग शामिल होंगे। 29 जनवरी को ट्रेन लौटेगी।

1 फरवरी 2025

उमरिया से शिर्डी के लिए ट्रेन रवाना होगी। इसमें उमरिया से 279, कटनी से 200 और जबलपुर से 300 लोग शामिल होंगे। ट्रेन 4 फरवरी को वापस आएगी।

7 फरवरी 2025

तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन मुरैना से रामेश्वरम के लिए 7 फरवरी को रवाना होगी। इसमें मुरैना के 279, ग्वालियर से 300 और दतिया से 200 लोग सफर करेंगे।

Advertisment

15 फरवरी 2025

छतरपुर से द्वारका के लिए ट्रेन 15 फरवरी को प्रस्थान करेगी। इसमें छतरपुर से 279, टीकमगढ़ से 200 और उज्जैन से 300 यात्री शामिल होंगे। 20 फरवरी को ट्रेन लौटेगी।

यह भी पढ़ें-

नए साल में घटी सोने-चांदी की चमक, देखें भोपाल-इंदौर सराफा बाजार का आज का भाव

इंदौर से गुजरने वाली इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

भोपाल के लिए खुशियां लाया नया साल, मेट्रो, जीजी फ्लाईओवर समेत मिलेगी कई सौगात

भोपालवासियों के लिए खुशबरी, बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस अब 10 मिनट स्टेशन पर रुकेगी

mukhyamantri tirth darshan yojana Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana Online Registration Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana Form PDF Mukhyamantri Tirth Yatra Darshan Yojana मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तीर्थ दर्शन पोर्टल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें