Advertisment

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023: इन जिलों से जाएंगे बुजुर्ग, क्या होगा पूरा शैड्यूल, जानें, आदेश जारी

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023: इन जिलों से जाएंगे बुजुर्ग, क्या होगा पूरा शैड्यूल, जानें, आदेश जारी mukhyamantri-tirth-darshan-yojana-2023-elders-will-go-from-these-districts-of-mp-what-will-be-the-complete-schedule-know-order-issued-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023: इन जिलों से जाएंगे बुजुर्ग, क्या होगा पूरा शैड्यूल, जानें, आदेश जारी

भोपाल। Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023: चुनावी साल में एमपी की बीजेपी सरकार नए—नए प्रयासों से वोटरों को रिझाने में लगी है। एक तरफ लाड़ली लक्ष्मी के बाद लाड़ली बहना से महिलाओं को साधने की कोशिश हो रही है तो वहीं अब बुजुर्गों को रिझाने के लिए भी एमपी सरकार 21 मई से तीर्थ दर्शन यात्रा शुरू करने जा रही है। सबसे खास बात ये है कि ये तीर्थ दर्शन यात्रा हवाई जहाज से कराई जाएगी।

Advertisment

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर केवल सोना ही नहीं, बल्कि ये चीजें खरीदने से भी आता है गुडलक

25 जिलों के 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग जो आयकर दाता नहीं हैं, वह प्रदेश के बाहर के तीर्थ स्थानों पर यात्रा कर सकेंगे। इसकी शुरूआत 21 मई से हो रही है जो 19 जुलाई तक चलेगी।

पहले चरण में इस जिले के बुजुर्गों का होगा चयन
आपको बता दें जारी आदेश के अनुसार भोपाल, इंदौर, आलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, दमोह, रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर और खरगौन जिले के बुजुर्गों का चयन किया जाएगा।

Advertisment

Panch Grahi Yog 2023: पंचग्रही योग क्या है? 12 साल बाद बन रहा है ये योग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

किन ​बुजुर्गों का होगा चयन —
आपको बता दें इस तीर्थ दर्शन यात्रा में 65 साल से अधिक उम्र के गैर आयकरदाता की यात्रा कर पाएंगे। योजना के तहत नियमित विमान सेवा (रूटीन फ्लाइट्स) के जरिए प्रदेश के 65 साल से अधिक आयु के (जो आयकरदाता नहीं हैं) बुजुर्ग को प्रदेश के बाहर स्थित चिन्हित तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की यात्रा कराई जाएगी। जिसके लिए इनका चयन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।

Ambedkar Jayanti 2023: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज, महू में जुटेंगे बीजेपी-कांग्रेस और सपा के दिग्गज नेता

Advertisment

कैसे होगी यात्रा —

  • हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए योजना का क्रियान्वयन IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited) के द्वारा किया जाएगा। आपको बता दें इसके लिए IRCTC के साथ अनुबंध किया गया है। जिसमें तीर्थ यात्राओं के लिए प्रस्तावित पैकेज अनुसार यात्रा कराई जाएगी।
  • यात्रा के लिए यात्री को बता दें कि जिस एयरपोर्ट से यात्रा शुरू होगी, उसी एयरपोर्ट पर यात्री वापस लौटेंगे। इस पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी IRCTC की रहेगी।
  • इसमें किस यात्री को भेजा जाना है किस नहीं इसका चयन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।
  • कलेक्टर द्वारा बुजुर्गों का चयन किए जाने के बाद सूची को योजना के संचालक और IRCTC के पर्यावास भवन, भोपाल स्थित कार्यालय को भेजी जाएगी। जिसके बाद सूची और यात्रियों के दस्तावेजों को कलेक्टर द्वारा सुरक्षित रखा जाएगा।
  • यात्रियों को भोजन, नाश्ता व चाय की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी IRCTC की होगी।
  • आपको बता दें यात्रियों के रुकने की व्यवस्था, उन्हें तीर्थ स्थल तक बसों द्वारा ले जाने, वापस एयरपोर्ट में लाने व टूर मैनेजर की व्यवस्था भी IRCTC करेगा।

publive-image

publive-image

Bansal News MP Breaking News MP news MP CM Shivraj Singh Chouhan banal news hawai teerth darshan yatra 2023 Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें