Majhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं और बहनों के हित में विभिन्न राज्यों की सरकारें कई बड़ी योजनाएं चला रही हैं। मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना लाड़लियों की सबसे प्रचलित योजना है।
जिसमें महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं। इसी तरह दूसरे राज्य में भी महिलाओं के लिए भी एक योजना शुरू की गई थी। जिसमें उन्हें हर महीने 1500 रुपए दिए जाते हैं। इस योजना को लेकर बड़ा अपडेट (Sarkari Yojana) सामने आया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री (CM) ने बड़ी घोषणा की है।
शुरू होगी लाड़ली मांझी योजना
दरअसल महाराष्ट्र सरकार आज शनिवार 17 अगस्त से आधिकारिक रूप से पर ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ शुरू कर रही है। इसकी घोषणा सीएम शिंदे पहले की कर चुके हैं। पर आफिशियली इसे आज से ही शुरू किया जा रहा है।
इस योजना में महाराष्ट्र की एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे।
बंद नहीं होगी योजना
आपको बता दें मध्य प्रदेश की ‘लाड़ली बहना योजना’ की तर्ज पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने भरोसा दिलाया है कि ये योजना अस्थायी नहीं होगी और अनिश्चित काल तक जारी रहेगी।
योजना में कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
यदि आप भी मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए एक निश्चित प्रोसेस है। आपको बता दें महाराष्ट्र सरकार ने नारी शक्ति धूत नाम से एक App लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से योजना के लिए पात्र महिलाएं बड़ी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेगीं। जो महिलाएं ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं, वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्राम सेवकों की मदद आवेदन कर सकते हैं।
योजना में आवेदन की फीस
आपको बता दें इस योजना में आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है।
क्या है योजना की पात्रता
आपको बता दें अगर आप भी मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें कुछ चीजें निर्धारित की गई हैं।
1: आवेदक को महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना जरूरी है।
2: आयु 21 से 65 वर्ष हो।
3: महिला की या घरेलू आय प्रति वर्ष ₹2.5 लाख से कम हो।
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
आपको बता दें इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वालों से अपने आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ने का भी आग्रह किया है, ताकि सत्यापन और फंड ट्रांसफर में देरी से न हो। इसे लेकर महाराष्ट्र के बैंकों को भी इस प्रक्रिया में मदद करने के लिए कहा गया है।
क्या है योजना
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार 17 अगस्त से माझी लड़की बहन योजना शुरू कर रही है। हालांकि चूंकि 16 अगस्त को इसकी दो किस्त जारी करने के चलते माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत जुलाई से मानी जा रही है।
शुरुआती परीक्षण में 30 लाख महिलाओं का लाभ
आपको बता दें योजना के लिए पात्र 30 लाख से अधिक महिलाओं को शुरुआती परीक्षण के दौरान उनके बैंक खातों में 3 हजार मिले हैं। राज्य में पात्र महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रति माह देने वाली वित्तीय सहायता योजना से राज्य के खजाने पर हर साल 46,000 करोड़ खर्च होंगे।
एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा, “मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि हम उन्हें केवल 1,500 रुपये नहीं देंगे, हम उन्हें स्वतंत्र बनाएंगे, हम उन्हें आत्मनिर्भर बनाएंगे।
महिलाओं को अधिक आत्मनिर्भर, आत्म-स्वतंत्र और आत्म-सम्मानित बनाने के PM नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के तहत हम उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।”
महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई पहली किश्त
बता दें 15 अगस्त के अवसर पर इस योजना के तहत राज्य की 80 लाख से अधिक पात्र महिलाओं के खाते में पहली किश्त ट्रांसफर की गई थी। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना का ऐलान अपने अंतरिम बजट में किया था। इसके तहत योजना की लाभार्थी महिलाओं को जुलाई माह से 1500 रुपये दिए जाने का वादा किया था।