Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2nd Installment: मध्य प्रदेश के किसानों को आज यानी गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को एक बड़ी राहत मिलने जा रही है। प्रदेश के करीब 83 लाख किसानों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 2025-26 की दूसरी किस्त आएंगी।
मंडला में बलराम जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव एक क्लिक से किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगें। अब तक किसानों को 17,500 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय समर्थन दिया जा चुका है।
पहले से रजिस्टर्ड किसानों को मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सितंबर 2020 में शुरू की गई थी। इसके तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है। यह राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अलग है। इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलता है, जो पीएम किसान सम्मान निधि में पहले से पंजीकृत हैं।
पीएम फसल बीमा योजना से भी राहत
हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी किसानों को राहत दी है। 11 अगस्त को, मध्य प्रदेश के 14.28 लाख किसानों के खातों में लगभग 1,383 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि भेजी गई। यह राशि पिछले तीन वर्षों, यानी 2023-24 (रबी), 2024 (खरीफ) और 2024-25 (रबी) की फसलों के नुकसान के मुआवजे से जुड़ी है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
PM Fasal Bima Yojana: फसल बीमा योजना में खरीफ 2025 की फसलों का इस तारीख तक होगा रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन की पूरी प्रोसेस
PM Fasal Bima Yojana 2025 Kharif Update: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसलों के रजिस्ट्रेशन की तारीख जारी कर दी गई है। खरीफ सीजन 2025 की फसलों के लिए अगस्त के आखिरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…