Mukhtar Ansari Shooter: बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने मथुरा में माफिया मुख्तार अंसारी के एक लाख के इनामी शार्प शूटर पंकज यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मथुरा के सारे थाना इलाके में STF और पंकज यादव के बीच मुठभेड़ हुई थी। हालांकि, पंकज यादव के साथ उनका साथी बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है।
पंकज यादव पर दर्जनों मामले थे दर्ज
मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर पंकज यादव के ऊपर थाने में दर्जनों मामले दर्ज थे। मुठभेड़ में मारे गए आरोपी पर हत्या, डैकती और रंगदारी जैसे करीब चालीस मुकदमे दर्ज थे। मऊ में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह और उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या का आरोप भी पंकज पर था। पंकज यादव काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम ने मुठभेड़ में पंकज यादव को मार गिराया।
Mukhtar Ansari Shooter: STF की टीम ने मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर को किया ढेर, एक लाख का इनाम था घोषितhttps://t.co/R3MoUl3yoV#mukhtaransari #shooter #STF #mathura #reward #HindiNews pic.twitter.com/5oXyFajYwL
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 7, 2024
कई गैंग के लिए करता था काम
मुठभेड़ में मारा गया पंकज यादव मुख्तार अंसारी, शाहबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए भी शार्प शूटर का काम किया करता था। मथुरा पुलिस अधिकारी ने मीडिया को दी जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम ने फरह में रासू गांव के पास सुबह करीब 5:20 बजे मुठभेड़ के दौरान पंकज को मार गिराया था। हालांकि, इस मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी भी मौजूद था लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा है।
पूर्वांचल जिलों में की थी दर्जनों हत्या
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर पंकज यादव पूर्वांचल के कई जिलों में हत्या और अन्य संगीन करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था। मृत आरोपी के शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस उसके दूसरे साथ की भी तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- Bangladesh Situation: पड़ोसी देश में मची खलबली, शेख हसीना के बाद अवामी लीग के नेता छोड़ रहे हैं देश; SC के जज भी फरार