/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-278-2.jpg)
Mukesh Khanna On Adipurush: 16 जून को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरूष जहां पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है वहीं पर फिल्म विवादों में भी चल रही है। ऐसे में शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने फिल्म को रामायण का बड़ा अपमान घोषित किया है।
जानिए क्या बोले एक्टर मुकेश खन्ना
आपको बताते चले कि, यहां पर अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर पोस्ट करते हुए एक्टर मुकेश खन्ना ने कहा कि, 'आदिपुरुष से बड़ा रामायण का अपमान नहीं हो सकता. ओम राउत को रामायण का कोई ज्ञान नहीं था. इसके अलावा हमारे पास बुद्धिजीवी राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला है, जिन्होंने हमारी रामायण को कलयुग में बदल दिया है. उनके बकवास डायलॉग और नींद लाने वाले स्क्रीनप्ले ने ऐसी फिल्म बना दी है कि नींद की गोलियां भी शरमा जाए. इस फिल्म का किसी भी रामायण से कभी भी कोई लेना-देना नहीं है।
[embed]
पहाड़ उठाकर निर्माताओं पर ही फेंक देगें- मुकेश खन्ना
आपको बताते चलें कि, यहां पर मुकेश खन्ना ने फिल्म में मेघनाथ और हनुमान के लुक पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, , 'अगर हनुमान जी अपना गेटअप इस फिल्म में देखें तो वह एक पहाड़ उठाकर निर्माताओं पर ही फेंक देंगे.'वही पर आगे कहा कि, 'आदिपुरुष के निर्माताओं को इतिहास ऐसे खराब डायलॉग लिखने के लिए कभी भी माफ नहीं करेगा. इससे साफ पता चलता है कि ओम राउत हॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं से प्रभावित थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें