Advertisment

मुकेश अंबानी को फिर मिली धमकी: अचलेश्वर मंदिर की दानपेटी से निकला लेटर, लिखा- मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरुभाई अंबानी

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को फिर मिली धमकी: अचलेश्वर मंदिर की दानपेटी से निकला लेटर, लिखा- मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरुभाई अंबानी

author-image
Preetam Manjhi
मुकेश अंबानी को फिर मिली धमकी: अचलेश्वर मंदिर की दानपेटी से निकला लेटर, लिखा- मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरुभाई अंबानी

हाइलाइट्स

  • मुकेश अंबानी को फिर मिली धमकी
  • अचलेश्वर मंदिर की दानपेटी से निकला लेटर
  • लिखा- मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरुभाई अंबानी
Advertisment

Mukesh Ambani: देश के सबसे अमीर शख्स और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर धमकी मिली है। आपको बता दें कि ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर की दानपेटी से धमकी भरा लेटर निकला है, जिसमें 100 रुपए के स्टांप पर लिखा है कि मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरुभाई अंबानी है। स्टांप मनोज शर्मा के नाम का है, जिस पर पहले से ही पुलिसकर्मी से पिस्टल लूट, ADM की हत्या की कोशिश जैसे एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

मंदिर की दानपेटी से निकला धमकी भरा स्टाम्प

दरअसल, ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर में दानपेटी खोली गई थी, जिसमें मिले एक लेटर में लिखा था कि मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरूभाई अंबानी मुंबई (Mukesh Ambani) है। लेटर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

Mukesh-Ambani

लेटर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। लेटर मिलने के बाद पुलिस स्टांप मालिक मनोज शर्मा की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisment

पहले भी हो चुकीं हैं इस तरह की हरकत

बता दें कि मनोज शर्मा इससे पहले भी कई बार इस तरह की हरकतें कर चुके हैं। मनोज शर्मा पुलिसकर्मी से पिस्टल लूट, ADM की हत्या की कोशिश जैसे एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। सौ रुपए का जो स्टांप है वो मनोज शर्मा के यहां का ही है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1820360192099225640

पुलिस जांच में जुटी

दानपेटी खोलने पर मिले लेटर से हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस को बुलाकर लेटर बताया गया। पुलिस को लेटर मिलने के बाद मनोज शर्मा की तलाश में जुट गई है। मनोज शर्मा को पकड़ने के बाद मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। 

ये खबर भी पढ़ें: MP Vijaypur Upchunav: विजयपुर उपचुनाव से पहले वन मंत्री के गढ़ पर मेहरबान हुई सरकार, 400 करोड़ के काम, बनाया ये प्लान!

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें