Mukesh Ambani : इस वक्त की बड़ी खबर बिजनेस के गलियारे से सामने आ रही है जहां पर फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट में एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नाम सबसे आगे आ गया है। इसके साथ ही गौतम अडानी को पीछे छोड़ते हुए मुकेश अंबानी ने सबसे अमीर आदमी की सूची में नाम दर्ज किया है।
जाने अंबानी -अडानी की नेटवर्थ
आपको बताते चलें कि, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ के बीच बहुत ज्यादा का अंतर नहीं है. मुकेश अंबानी 84.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौवें नंबर पर हैं जबकि 83.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी दसवें नंबर पर हैं. लिस्ट में बर्नार्ड अर्नोल्ट पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं. तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस, चौथे नंबर पर लैरी इलिसन, पांचवें नंबर पर वारेन बफेट, छठें नंबर पर बिल गेट्स, सातवें नंबर पर कार्लोस सिल्म, आठवें नंबर पर लैरी पेज, नौवें नंबर पर मुकेश अंबानी और दसवें नंबर पर गौतम अडानी का नाम है।
हर दिन बदलता है डाटा
आपको बताते चलें कि, फोर्ब्स का यह रियल टाइम डेटा है जो कि हर घंटे और हर दिन बदलता रहता है।