Advertisment

Mukesh Ambani : भारत के सबसे अमीर शख्स बने दिग्गज मुकेश अंबानी ! बिलिनियर्स की दौड़ में अडानी को पछाड़ा

फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट में एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नाम सबसे आगे आ गया है।

author-image
Bansal News
Mukesh Ambani : भारत के सबसे अमीर शख्स बने दिग्गज मुकेश अंबानी !  बिलिनियर्स की दौड़ में अडानी को पछाड़ा

Mukesh Ambani : इस वक्त की बड़ी खबर बिजनेस के गलियारे से सामने आ रही है जहां पर फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट में एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नाम सबसे आगे आ गया है। इसके साथ ही गौतम अडानी को पीछे छोड़ते हुए मुकेश अंबानी ने सबसे अमीर आदमी की सूची में नाम दर्ज किया है।

Advertisment

जाने अंबानी -अडानी की नेटवर्थ

आपको बताते चलें कि, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ के बीच बहुत ज्यादा का अंतर नहीं है. मुकेश अंबानी 84.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौवें नंबर पर हैं जबकि 83.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी दसवें नंबर पर हैं. लिस्ट में बर्नार्ड अर्नोल्ट पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं. तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस, चौथे नंबर पर लैरी इलिसन, पांचवें नंबर पर वारेन बफेट, छठें नंबर पर बिल गेट्स, सातवें नंबर पर कार्लोस सिल्म, आठवें नंबर पर लैरी पेज, नौवें नंबर पर मुकेश अंबानी और दसवें नंबर पर गौतम अडानी का नाम है।

हर दिन बदलता है डाटा

आपको बताते चलें कि, फोर्ब्स का यह रियल टाइम डेटा है जो कि हर घंटे और हर दिन बदलता रहता है।

mukesh ambani मुकेश अंबानी Gautam Adani Elon Musk गौतम अडानी Adani Group Companies Forbes Billionaires List Forbes Real Time Billionaires India's richest man Reliance Chairman Tesla CEO अडानी ग्रुप कंपनीज भारत के सबसे अमीर आदमी रिलांयस चेयरमैन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें