Advertisment

MUKESH AMBANI DEATH THREAT: मुकेश अंबानी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

author-image
Bansal news
MUKESH AMBANI DEATH THREAT: मुकेश अंबानी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

MUKESH AMBANI DEATH THREAT: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' और दक्षिण मुंबई स्थित सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है।

Advertisment

जानिए क्या हुआ

दरअसल, महाराष्ट्र में दक्षिण मुंबई स्थित सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में किसी अज्ञात नंबर से दो बार कॉल आया। पहला कॉल दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर और फिर दूसरा कॉल शाम को 5.04 बजे पर आया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता के मुताबिक, किसी अज्ञात नंबर ने दो बार कॉल कर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी और मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और दो बेटों आकाश और अनंत को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ 'एंटीलिया' को उड़ाने की धमकी भी मिली।

इस घटना के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब मुकेश अंबानी को धमकी मिली है इससे पहले इसी साल अगस्त महीनें में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था जिसने मुकेश अंबानी को परिवार सहित मारने का धमकी दी थी। तो वहीं पिछले साल 2021 में'एंटीलिया' के बाहर खड़ी कार में मिले विस्फोटक समानों ने सबको हैरान कर दिया था। इन सारी घटनाओं के मद्देनजर हाल ही में केंद्र सरकार ने अंबानी की सुरक्षा को Z से बदलकर Z+ कर दिया है।

mukesh ambani Antilia ambani family nita ambani Reliance Industries Limited (RIL) akash Anant bomb threat Death threat HN Reliance Foundation Hospital Reliance Hospital Security of Antilia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें