image source- taran_adarsh
मुंबई। (भाषा) अभिनेता अक्षय कुमार आज को अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Film Ram Setu ) और नुसरत भरूचा के साथ ‘राम सेतु’ फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए अयोध्या रवाना हो गए। इस फिल्म का निर्देशन ‘परमाणु’ और ‘तेरे बिन लादेन’ से चर्चा में आने वाले अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। अक्षय कुमार इस फिल्म में पुरातत्वविद् की भूमिका में है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने सह कलाकारों के साथ एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘’ एक विशेष फिल्म, विशेष शुरुआत। मुहूर्त शूट करने के लिए राम सेतु की टीम अयोध्या रवाना। इसके साथ ही यात्रा शुरू। आप सभी लोगों से विशेष शुभकामनाओं की जरूरत।
View this post on Instagram
Amazon Prime एक्शन-एडवेंचर ड्रामा रामसेतु के सह निर्माता बने
अमेजन प्राइम वीडियो ने बुधवार को घोषणा की कि वह दिग्गज अक्षय कुमार स्टारर (Film Ram Setu )एक्शन-एडवेंचर ड्रामा रामसेतु के सह निर्माता हैं। इस फिल्म में भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत को कहानी के रूप में दिखाया जाएगा। प्रदेश में पर्यटन के साथ ही प्रदेश सरकार की योजना फिल्मों की शूटिंग को भी बढ़ावा देने की है। सरकार उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग करने वाले संस्थानों को काफी छूट भी दे रही है। इतना ही नहीं सरकार तो शूटिंग में प्रदेश की प्रतिभाओं को शामिल करने वाले फिल्म निर्माताओं को हर स्तर पर प्रोत्साहित भी कर रही है।