Advertisment

NCERT Syllabus: 'किताबों से मुगलों को बाहर नहीं किया गया है', NCERT डायरेक्टर का बड़ा बयान

NCERT Syllabus: 'किताबों से मुगलों को बाहर नहीं किया गया है', NCERT डायरेक्टर का बड़ा बयान NCERT Syllabus: 'Mughals have not been excluded from books', NCERT director's big statement

author-image
Bansal News
NCERT Syllabus: 'किताबों से मुगलों को बाहर नहीं किया गया है', NCERT डायरेक्टर का बड़ा बयान

NCERT Syllabus: जहां बीते दिन ही खबर सामने आई थी कि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, एनसीईआरटी (NCERT) ने कक्षा 12वीं के इतिहास के सिलेबस में बदलाव किए है। नए सिलेबस में मुगल साम्राज्य से जुड़े चैप्टरों को हटाने की बात कही गई थी। वहीं मामले को तूल पकड़ते ही NCERT डायरेक्टर का बड़ा बयान सामने आया है।

Advertisment

एनसीईआरटी डायरेक्टर दिनेश प्रसाद सकलानी ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि सीबीएसई की 12वीं की किताबों से मुगल साम्राज्य से जुड़े सभी चैप्टर्स को हटा दिया गया है। एनसीईआरटी डायरेक्टर ने साफ किया कि छात्रों पर दबाव कम करने के लिए सिलेबस में थोड़ी से कटौती की गई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "यह एक झूठ है। किताबों से मुगलों को नहीं हटाया गया है। पिछले साल एक किताबों में चैप्टरों में छंटनी की गई थी क्योंकि COVID के कारण, छात्रों पर दबाव था। विशेषज्ञ समितियों ने कक्षा 6-12 से किताबों की जांच की। उन्होंने सिफारिश की कि यदि यह अध्याय हटा दिया जाता है, तो यह बच्चों के ज्ञान को प्रभावित नहीं करेगा और एक अनावश्यक बोझ हटाया जा सकता है। बहस अनावश्यक है। जो नहीं जानते हैं, वे पाठ्यपुस्तकों की जांच कर सकते हैं। "

Advertisment

गौरतलब है कि नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने सीबीएसई कक्षा 12वीं मध्यकालीन इतिहास की पाठ्यपुस्तकों से 'किंग्स एंड क्रॉनिकल्स' और 'द मुगल कोर्ट्स' के चैप्टर्स को बाहर करने का फैसला किया है।

IPL 2023: धोनी के बाद चेन्नई का कप्तान कौन? वीरेंद्र सहवाग ने दिया जवाब

इतिहास के साथ 12वीं की नागरिक शास्त्र की किताब को भी अपडेट किया गया है। NCERT ने ‘विश्व राजनीति में अमेरिकी आधिपत्य’ और ‘द कोल्ड वॉर एरा’ जैसे चैप्टर हटा दिए हैं। इसके अलावा, ‘लोकप्रिय आंदोलनों का उदय’ और ‘एकदलीय प्रभुत्व का युग’ चैप्टर भी किताब से हटा दिए गए हैं।

Advertisment

सिलेबस में बदलाव उन सभी स्कूलों पर लागू होगा जो एनसीईआरटी की किताबों और पाठ्यक्रम का पालन करते हैं। यह कदम सीबीएसई के बाद उत्तर प्रदेश (यूपी) राज्य बोर्ड द्वारा भी अपनाया गया था।

CBSE ncert NCERT Syllabus ncert director
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें