Advertisment

Mugal Garden Name Change: अब अमृत उद्यान के होगा मुगल गार्डन का नाम ! 12 किस्म के ट्यूलिप के फूल के लिए फेमस

फेमस राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल गया है जो अब अमृत गार्डन के नाम से जाना जाएगा। जिसकी घोषणा हाल ही में हुई है।

author-image
Bansal News
Mugal Garden Name Change: अब अमृत उद्यान के होगा मुगल गार्डन का नाम ! 12 किस्म के ट्यूलिप के फूल के लिए फेमस

Mugal Garden Name Change: इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है जहां पर फेमस राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल गया है जो अब अमृत गार्डन के नाम से जाना जाएगा। जिसकी घोषणा हाल ही में हुई है। वहीं इस उद्यान के खुलने के समय को लेकर भी जानकारी सामने आई है।

Advertisment

जानें कब से खुलेगा गार्डन

आपको बताते चलें कि, यह अमृत उद्यान आम लोगों के लिए 31 जनवरी को खुलेगा और 26 मार्च तक दो माह तक के लिए खुला रहेगा। गार्डन खुलने का समय 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 को दिव्यांगों के लिए, 30 पुलिस और सेना के लिए यह खुलेगा। वहीं पर इस उद्यान के खुलने के समय को लेकर बात करें तो, यह 10 बजे से 12 बजे तक 7500 लोगों के लिए टिकट देगा तो वहीं पर उसके बाद 12 से चार बजे तक 10 हजार लोगों को प्रवेश देगा।

यहां पर है 12 किस्म के ट्यूलिप के फूल

आपको बताते चलें कि, उद्यान में 12 तरह के विशेष किस्म के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं। गार्डन में सेल्फी प्वांइट भी हैं, साथ ही यहां फूड कोर्ट भी चालू रहेगा। लोग क्यूआर कोड से पौधों के किस्मों की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही यहां 120 प्रकार गुलाब हैं और 40 खुशबू वाले गुलाब हैं।

Delhi news hindi news new-delhi-city-general Amrit Udya Mughal Garden Mughal Garden as Amrit Udyan Mughal Garden Name change President House Mughal Garden Rashtrapati Bhavan Garden
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें