Advertisment

MTV Roadies : ‘एमटीवी रोडीज़’ के नए सीजन में हुई सोनू सूद की एंट्री, रणविजय की 18 साल बाद छुट्टी

MTV Roadies : ‘एमटीवी रोडीज़’ के नए सीजन में हुई सोनू सूद की एंट्री, रणविजय की 18 साल बाद छुट्टी MTV Roadies: Sonu Sood's entry in the new season of 'MTV Roadies', Rannvijay's leave after 18 years

author-image
Bansal News
MTV Roadies : ‘एमटीवी रोडीज़’ के नए सीजन में हुई सोनू सूद की एंट्री, रणविजय की 18 साल बाद छुट्टी

मुंबई। अभिनेता सोनू सूद मशहूर रिएलटी शो ‘एमटीवी रोडीज़’ के नए सीजन की मेजबानी करते नजर आएंगे। निर्माताओं ने इसकी घोषणा की है। अभिनेता एवं वीजे रणविजय सिंघा ने एक दिन पहले ही शो से अलग होने की घोषणा की थी। वह 18 वर्ष से इस शो से जुड़े थे और इस दौरान वह प्रतियोगी, मेजबान, प्रशिक्षक कई तरह की भूमिका में नजर आए। रणविजय ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वह नए सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शो के 18वें सीज़न की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में की जाएगी।

Advertisment

फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी

वहीं, सूद ने एक बयान में कहा कि वह शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। सूद (48) ने कहा, ‘‘ ‘एमटीवी रोडीज़’ देशभर के दर्शकों के बीच रोमांच के लिए मशहूर है, इसके हर सीजन में अलग तरह के ‘टास्क’ दिखाए जाते हैं। यह मानसिक एवं भावनात्मक सहनशक्ति के महत्व पर जोर देता है, जिसने मुझे शो की मेजबानी करने के लिए आकर्षित किया।’’ इसकी शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी।

Sonu Sood Sonu Sood news सोनू सूद MTV Roadies mtv roadies 19th edition mtv roadies 19th season Rannvijay Singh Rannvijay Singha rannvijay singha mtv roadies reality shows sonu sood mtv roadies Tv Hindi News एमटीवी रोडीज़ रणविजय सिंघा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें