Advertisment

CG News: MSC नर्सिंग की परीक्षा 30 मई को, व्यापम ने 11 अलग-अलग परीक्षाओं के लिए जारी की तारीखें

CG News: MSC नर्सिंग की परीक्षा 30 मई को, छत्तीसगढ़ व्यापम ने 11 अलग-अलग परीक्षाओं के लिए जारी की तारीखें पढ़ें पूरी खबर

author-image
Agnesh Parashar
CG News: MSC नर्सिंग की परीक्षा 30 मई को, व्यापम ने 11 अलग-अलग परीक्षाओं के लिए जारी की तारीखें

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने 11 अलग-अलग परीक्षाओं के लिए तारीखें घोषित की हैं। प्री-एमसीए और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा 30 मई को सुबह की शिफ्ट में होगी और MSC नर्सिंग की परीक्षा भी 30 मई शाम की शिफ्ट में कराई जाएगी।

Advertisment

    2 जून की सुबह बी.एड परीक्षा

बता दें कि जारी आदेश के मुताबिक, 30 मई की प्री एमसीए की परीक्षा सुबह होगी। साथ ही इसी दिन बेसिक नर्सिंग की भी परीक्षा होगी। इसके अलावा 2 जून की सुबह बी.एड और शाम को डीएलएड की परीक्षाएं होंगी।

    पीईटी की परीक्षा 6 जून को

6 जून को भी परीक्षाएं होगीं। इस दिन पीईटी की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में कराई जाएगी। वहीं शाम की शिफ्ट में पीएचटी के एग्जाम्स होंगे। 6 जून को प्री बी एस सी बी एड की भी परीक्षा होगी।

    16 जून की सुबह पीएटी की परीक्षाएं होंगी

16 जून की सुबह पीएटी की परीक्षाएं रखी गई हैं, तो वहीं 23 जून को पीपीटी की परीक्षा इसके लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थी दे सकेंगे।

Advertisment

    रजिस्ट्रेशन अभी नहीं होगें

व्यापम ने फिलहाल इन सभी 11 परीक्षाओं की तारीख तो जारी कर दी है लेकिन परीक्षा के लिए आवेदन की क्या पूरी प्रक्रिया होगी, इच्छुक अभ्यर्थी कैसे इसके लिए आवेदन जमा करेंगे। इसकी जानकारी बाद में व्यापमं देगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें