/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/cccccccccccccccccccccccccccccccccc.jpg)
MS Dhoni: भारत के टी-20 विश्व कप के सफर में ऐसा पहली हो रहा है जब टीम इंडिया विश्व कप खेल रही है और धोनी टीम के साथ नहीं जुड़े है। जब पहली बार 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का कॉन्सेप्ट आया था तो उस समय भारत ने धोनी के कप्तानी में ही खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से केवल पिछले टी-20 विश्व कप 2021 में ही धोनी टीम में बतौर मेंटर जुड़े हुए थे। उससे पहले धोनी सभी वर्ल्ड कप बतौर कप्तान खेले थे। वहीं इस बार ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी टीम का हिस्सा नहीं है।
इसी बीच धोनी एक कंपनी के प्रमोशोनल वीडियो में दिखाई दिए। जब बातचीत के दौरान एंकर ने उनसे क्रिकेट को लेकर सवाल पूछना चाहा तभी उन्होंने एंकर को मजेदार अंदाज में जवाब दिया, मै वर्ल्ड कप नहीं खेल रहा, टीम पहले ही वल्ड कप के लिए जा चुकी है। देखें वीडियो...
https://twitter.com/thebrainofmsd/status/1582911511760015361?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1582911511760015361%7Ctwgr%5E7336afbe9d7ff1ef539326fc8d1b58bfd8d11b6f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnownews.com%2Fsports%2Fcricket%2Fi-am-not-playing-world-cup-team-has-already-left-ms-dhoni-leaves-fans-in-splits-with-funny-response-watch-article-95012852
बता दें कि भले ही धोनी ने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है लेकिन अब भी वह एक एक्टिव क्रिकेटर है। क्योंकि धोनी आईपीएल के 2023 सीजन में चेन्नई के लिए बतौर कप्तान खेलने वाले है। धोनी भारत के सफलतम कप्तानों में गिने जाते है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 का टी-20 विश्व कप, 2011 का वनडे विश्व कप और 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें