MS Dhoni: 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें संस्करण के लिए चेन्नई सुपर किंग्स आज यानी 3 मार्च से प्रैक्टिस कैम्प शुरू करने जा रही है। इससे पहले कप्तान धोनी ने टीम को ज्वाइन कर लिया है। गुरूवार रात को धोनी की कई तस्वीरें वायरल हुई, जिसमें वह चेन्नई की जर्सी में दिखाई दिए।
बता दें कि चार बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) 31 मार्च को अपने पहले मैच में पंड्या की गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी। माना जा रहा है कि ये टूर्नामेंट धोनी का आखिरी हो सकता है। वहीं आईपीएल के आगाज से पहले टीम के कई खिलाड़ी अभ्यास शिविर में नजर आएंगे, जिसमें अजिंक्या रहाणे और अंबाती रायडू शिविर समेत कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं विदेशी खिलाड़ियों में इंग्लैंड टेस्ट के कप्तान बेन स्टोक्स टूर्नामेंट से कुछ दिन पहले टीम से जुडे़ंगे।
स्क्वाड: चेन्नई सुपर किंग्स
बेन स्टोक्स, दीपक चार, एमएस धोनी, मोएन अली, अंबाती रायडू, रुतुराज गाइकवाड़, शिवम दूबे, मिशेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगर्गेकर, प्रशांत सोलंकी, डेवॉन कॉनवे, काइल जैमिसन, माहेशे थेक्शान, निशांत सिंधु, एकजिंय रोहेन ।