/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MS-Dhoni-Retirement.jpg)
MS Dhoni Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से संन्यास लेंगे या नहीं इसपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फैंस यह जानना चाह रहे हैं कि क्या थाला का आरसीबी के खिलाफ अंतिम मुकाबला था या अगले सीजन भी वह येलो जर्सी में मैदान पर उतरेंगे, इन सभी सवालों पर सीएसके के CEO कासी विश्वनाथन ने महत्वपूर्ण जानकारी को साझा की है।
दरअसल, आईपीएल 2024 के 68वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी और आरसीबी ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली। सीएसके के बाहर होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि एमएस धोनी आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन उन्होंने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
काशी विश्वनाथन ने धोनी को लेकर क्या कहा
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर जानकारी दी है। काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से संन्यास लेंगे या नहीं, इसको लेकर अभी तक धोनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक यह क्लियर नहीं है कि थाला अगले साल भी खेलेंगे या नहीं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अगले साल भी येलो जर्सी में अपने फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1792411191287108045
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने हाल ही में धोनी को लेकर कहा था कि अगर वह हारकर जाते हैं तो यह अच्छा नहीं लगेगा। अगर इस साल धोनी आईपीएल ट्रॉफी जीत जाते तो वह संन्यास लेते ठीक रहता। उन्होंने आगे कहा कि अब सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है, तो ऐसे में उन्हें फिलहाल आईपीएल से संन्यास नहीं लेना चाहिए और एक सीजन और खेलना चाहिए।
करीबी खिलाड़ी ने किया खुलासा
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी चिन्ना थाला यानी सुरेश ने भी महेंद्र सिंह धोनी के रिटारमेंट को लेकर कहा कि वह अभी पूरी तरह फिट हैं। वह अगले साल भी खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि वह अगले साल येलो आर्मी के साथ बतौर मेंटॉर जुड़ सकते हैं।
https://twitter.com/Thamizhway/status/1789619601984065676
हालांकि अब देखना यह होगा कि धोनी अगले साल टीम के साथ बतौर खिलाड़ी जुड़ते हैं या फिर बतौर मेंटॉर इसका खुलासा तो सिर्फ धोनी ही कर सकते हैं। हाल ही में टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने भी बयान दिया था कि धोनी फिलहाल संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। वहीं, इस बारे में उन्होंने न तो किसी से चर्चा की है और ना ही उनसे किसी ने संन्यास को लेकर कुछ कहा है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: जाह्नवी कपूर से सान्या मल्होत्रा तक, तमाम फिल्मी हस्तियों ने किया मतदान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें