MS Dhoni Angry on Impact Players: इन दिनों खेल की दुनिया में आईपीएल का क्रेज सर चढ़कर क्रिकेटप्रेमियों के बीच बढ़ रहा है वहीं पर खेल के सरताज और चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी का गुस्सैला अंदाज सामने आया है जहां पर जीत के बाद भी वे प्लेयर्स पर नाराज होते नजर आए। यहां पर लखनऊ से जीत के बाद भी इम्पेक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे पर धोनी का गुस्सा फूटा आखिर क्यों जाने आगे।
तुषार बन गए धोनी के गुस्से की वजह
यहां पर हुआ यह कि, लखनऊ सुपर जायंट्स से 6वें मुकाबले के साथ चेन्नई सुपर किंग्स उतरी थी जहां पर इम्पेक्ट प्लेयर के नाम से जाना जाने वाले तुषार देशपांडे का प्रदर्शन कप्तान कूल को रास नहीं आया । दरअसल तुषार देशपांडे ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए वही पर बार-बार गलती दोहराते रहे इतना ही नहीं तब जब मैच के आखिरी और निर्णायक ओवर में भी वो गलती को करने से बाज नहीं आए। बताया जाता है कि, CSK के कप्तान धोनी ने ऐसे में गेंद तुषार देशपांडे को थमाई. उन्होंने पहली ही गेंद वाइड फेंक दी. इसके बाद जो गेंद फेंकी वो नो बॉल हो गई. साथ में लखनऊ को लेग बाई के 1 रन भी मिल गए. अब लखनऊ के सामने जो आखिरी ओवर में लक्ष्य था वो और कम हो गया। बदोनी का विकेट भी लिया. और 12 रन पहले ही लखनऊ के रनचेज को रोक दिया. लेकिन इस ओवर के शुरू में जो तुषार ने गलती की, उसकी नाराजगी धोनी के चेहरे पर मैच के बाद साफ दिखी।
MSD had a conversation with Tushar about noball, he even showed how not to bowl him. Tushar will come good for us, trust THALA 🛐. pic.twitter.com/6mH50ZIPz0
— 𝑻𝑯𝑨𝑳𝑨 (@Vidyadhar_R) April 3, 2023
IPL 2023 के इम्पेक्ट प्लेयर तुषार
आपको बताते चलें कि, बता दें कि तुुषार देशपांडे CSK के ही नहीं बल्कि IPL 2023 के भी पहले इम्पैक्ट प्लेयर हैं. लखनऊ के खिलाफ मैच में भी वो इसी रोल में खेल रहे थे, लेकिन वे कैप्टन कूल के गुस्से का शिकार भी हो गए है।