Advertisment

Vande Bharat Express: MRVC को मुंबई रेल नेटवर्क के लिए 238 वंदे मेट्रो कोच खरीदने की मिली मंजूरी...

मुंबई रेलवे विकास कॉरपोरेशन (MRVC) ने मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के वास्ते वंदे मेट्रो ट्रेन के 2,856 कोच की खरीद के लिए अंतरराष्ट्रीय निविदा आमंत्रित की है।

author-image
Bansal news
Vande Bharat Express: MRVC को मुंबई रेल नेटवर्क के लिए 238 वंदे मेट्रो कोच खरीदने की मिली मंजूरी...

मुंबई मुंबई रेलवे विकास कॉरपोरेशन (MRVC) ने मुंबई उपनगरीय नेटवर्क के वास्ते वंदे मेट्रो ट्रेन के 2,856 कोच की खरीद के लिए अंतरराष्ट्रीय निविदा आमंत्रित की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना महत्वाकांक्षी मुंबई शहरी परिवहन परियोजना (MUTP) का हिस्सा है।

Advertisment

12 कोच वाली 238 ट्रेन आमंत्रित

MRVC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तीसरे चरण और MUTP की 3ए परियोजनाओं के तहत 12 कोच वाली 238 ट्रेन के वास्ते 2,856 कोच की खरीद के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। तीसरे चरण और एमयूटीपी की 3ए परियोजनाओं पर क्रमश: 10,947 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।

डिपो करना होगा स्थापित

अधिकारी ने निविदा दस्तावेज का हवाला देते हुए कहा कि सफल बोली लगाने वाले को वंदे मेट्रो रेक की खरीद और आजीवन रखरखाव के साथ-साथ वंदे मेट्रो के लिए नये रखरखाव डिपो स्थापित करने और मौजूदा रखरखाव सुविधाओं को अद्यतन करने का जिम्मा संभालना होगा। भारतीय रेलवे की नीति-निर्धारक संस्था, रेलवे बोर्ड द्वारा मई 2023 में मुंबई के उपनगरीय रेलवे नेटवर्क के लिए 238 वंदे मेट्रो रेक की खरीद को दिए जाने के एक महीने बाद MRVC ने निविदा जारी की थी।

वंदे मेट्रो रेक की आपूर्ति

अधिकारी ने कहा कि एमआरवीसी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए निविदा दस्तावेज के मुताबिक, सफल बोली लगाने वाले को क्रमशः वनगांव (पालघर जिला) और भिवपुरी (रायगढ़ जिला) में नये कार शेड की स्थापना के साथ सात साल के भीतर वातानुकूलित वंदे मेट्रो रेक की आपूर्ति करनी होगी।

Advertisment

बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू

अधिकारी ने कहा कि आदर्श वंदे मेट्रो ट्रेन के निर्माण के लिए दो साल का समय देने पर विचार किया गया है और अन्य पांच साल में हर साल औसतन 50 ट्रेन की आपूर्ति करनी होगी। साथ ही बोली लगाने वाले को 35 वर्षों तक ट्रेन एवं रखरखाव डिपो की व्यापक देखभाल करनी होगी। एमयूटीपी-3 और 3ए परियोजनाओं के तहत रेलवे और राज्य प्राधिकरण मुंबई के उपनगरीय नेटवर्क की क्षमता वृद्धि को लेकर विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू करेंगे।

Indian Army Recruitment: भारतीय सेना ज्वाइन करने का सुनहरा अवसर, महिला और पुरुष दोनो कर सकते हैं आवेदन

वंदे मेट्रो की विशेषताओं के बारे में बात करते हुए एमआरवीसी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि वंदे मेट्रो में स्वचालित दरवाजे और एकल श्रेणी के आधुनिक कोच होंगे, जिसका मतलब है कि मौजूदा गैर-एसी लोकल की तरह इनमें प्रथम श्रेणी या द्वितीय श्रेणी के कोच की व्यवस्था नहीं होगी।

Advertisment

ये भी पढ़े :

PM Modi US Visit: व्हाइट हाउस का मेनू आया सामने, जानें डिनर पर PM मोदी को क्या-क्या परोसेंगे जाएंगे

मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने किया नर्मदा उद्गम स्थित रुद्र महादेव मंदिर में विशेष अनुष्ठान

Honey Singh: हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, गोल्डी बराड़ का सामने आया नाम

Advertisment

Indian Army Recruitment: भारतीय सेना ज्वाइन करने का सुनहरा अवसर, महिला और पुरुष दोनो कर सकते हैं आवेदन

Bansal News हिंदी समाचार बंसल समाचार today news national news Indian Railways Mumbai News Mumbai latest news high speed rail projects Today Hindi News national breaking news मुंबई नवीनतम समाचार मुंबई समाचार #VandeBharatExpress आज समाचार Metro Railway MRVC MUTP recent news Mumbai Rolling Stock top breaking news vande bharat metro Mumbai vandebharat express Mumbai एमआरवीसी एमयूटीपी" वंदे भारत मेट्रो मुंबई वंदेभारत एक्सप्रेस मुंबई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें