Advertisment

HBD Mrunal Thakur: कभी जान देना चाहती थीं, इस फिल्म से मिली शोहरत, जर्नलिस्ट बनने का था ख्वाब, किस्मत ने बनाया स्टार

Happy Birthday Mrunal Thakur: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज (1 अगस्त) अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। मृणाल ने छोटे पर्दे से बॉलीवुड में एंट्री की।

author-image
Ujjwal Rai
HBD Mrunal Thakur: कभी जान देना चाहती थीं, इस फिल्म से मिली शोहरत, जर्नलिस्ट बनने का था ख्वाब, किस्मत ने बनाया स्टार

हाइलाइट्स

  • आज 32वां जन्मदिन मना रहीं मृणाल ठाकुर
  • एक समय पर जर्नलिस्ट बनने का था ख्वाब
  • मृणाल को फिल्म सुपर-30 से मिली पहचान 
Advertisment

Happy Birthday Mrunal Thakur: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज (1 अगस्त) अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। मृणाल (Happy Birthday Mrunal Thakur) ने छोटे पर्दे से बॉलीवुड में एंट्री की।

मृणाल (Happy Birthday Mrunal Thakur) ने अपने करियर को बनाने में बहुत मेहनत की, जो कि आज उनके काम में दिखती है। लेकिन, क्या आपको पता है कि फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं मृणाल ठाकुर का सपना एक्टिंग करियर में कभी जाने का नहीं था।

जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं मृणाल

May be an image of 1 person and smiling

मृणाल ठाकुर (Happy Birthday Mrunal Thakur) का सपना एक जर्नलिस्ट बनने का था। मृणाल ने मुंबई के किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है। वे महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली हैं।

Advertisment

जर्नलिस्ट बनने का सपना देखने वाली मृणाल (Happy Birthday Mrunal Thakur) की किस्मत में कुछ और ही लिखा था। उनकी किस्मत उन्हें एक्टिंग फील्ड में ले आई। हालांकि, उनकी ये जर्नी आसान नहीं रही। उन्होंने इस जर्नी में कई रिजेक्शन झेले।

मृणाल को सुसाइड करने का आया ख्याल

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Happy Birthday Mrunal Thakur) ने बॉडी शेमिंग का भी सामना किया है। इस दौरान उन्हें सुसाइड करने के भी ख्याल आते थे।

इस शो से किया एक्टिंग में डेब्यू

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Happy Birthday Mrunal Thakur) ने साल 2012 में सीरियल ‘मुझसे कुछ कहती है…ये खामोशियां’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुंडली भाग्य, युगांतर और अर्जुन जैसे कई शो किए थे।

Advertisment

कुंडली भाग्य में निभाया साइड रोल

mrunal thakur

मशहूर टीवी शो कुंडली भाग्य में भी मृणाल ठाकुर (Happy Birthday Mrunal Thakur) नजर आ चुकी हैं। इस शो में मृणाल ने मेन लीड सृति झा उर्फ प्रज्ञा की बहन का रोल निभाया था। हालांकि, बाद में उनके किरदार को मार दिया गया था।

लव सोनिया से बॉलीवुड में हुई एंट्री

मृणाल ठाकुर (Happy Birthday Mrunal Thakur) ने अपनी पहली फिल्म साल 2018 में ‘लव सोनिया’ की थी। इस फिल्म में उनके काम को पसंद किया गया। उसके बाद साल 2019 में उन्हें ऋतिक रोशन के साथ काम करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘सुपर 30’ लीड रोल किया था। इस फिल्म से ही मृणाल सुर्खियों में आ गईं।

super 30

पहली तेलुगु मूवी रही हिट

sita ramam

मृणाल ठाकुर (Happy Birthday Mrunal Thakur) ने साल 2022 में फिल्म 'सीता रामम' से तेलुगु डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर दुलकर सलमान नजर आए थे। इस फिल्म की स्टोरी और दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था।

Advertisment

हालांकि, इस मूवी के बाद मृणाल (Happy Birthday Mrunal Thakur) ने कहा था कि ये उनकी पहली और आखिरी तेलुगु मूवी है। दरअसल, उन्हें इस मूवी में काम करने में बहुत परेशानियां आई थीं। ये परेशानी मृणाल को तेलुगु भाषा की वजह की आई थी। हालांकि, इसके बाद मृणाल ने कई तेलुगु मूवी की हैं।

ये भी पढ़ें...Bigg Boss OTT-3: बिग-बॉस के घर में हुआ डबल इविक्शन, लवकेश कटारिया के बेघर होने पर भड़के फैंस, ये हैं टॉप-5 कंटेस्टेंट

Salman Khan Actress Zareen Khan: आखिर क्यों सलमान से डरती हैं ज़रीन खान, वीर फिल्म में दोनों साथ आ चुके हैं नजर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें