Advertisment

Mrs. India Asia 2025: 1st Runner-Up डॉ. श्वेता मिश्रा बनीं महिलाओं की प्रेरणा, बोलीं “हर महिला मजबूत है, बस खुद पर भरोसा

Mrs. India Asia 2025: India Asia 2025 के भव्य मंच पर इस बार चमका एक ऐसा नाम, जिसने अपनी एलीगेंस, आत्मविश्वास और वेलनेस लाइफस्टाइल की बदौलत नई मिसाल कायम की डॉ. श्वेता मिश्रा। उन्होंने 47 साल की उम्र में 1st Runner-Up का ताज जीतकर यह साबित कर दिया कि सपनों की कोई उम्र नहीं होती।

author-image
anjali pandey
Mrs. India Asia 2025: 1st Runner-Up डॉ. श्वेता मिश्रा बनीं महिलाओं की प्रेरणा, बोलीं “हर महिला मजबूत है, बस खुद पर भरोसा

Mrs. India Asia 2025: India Asia 2025 के भव्य मंच पर इस बार चमका एक ऐसा नाम, जिसने अपनी एलीगेंस, आत्मविश्वास और वेलनेस लाइफस्टाइल की बदौलत नई मिसाल कायम की डॉ. श्वेता मिश्रा। उन्होंने 47 साल की उम्र में 1st Runner-Up का ताज जीतकर यह साबित कर दिया कि सपनों की कोई उम्र नहीं होती। योग, फिटनेस और मानसिक संतुलन के साथ चलने वाली उनकी जीवनशैली आज हजारों महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।

Advertisment

वेलनेस सिर्फ फिटनेस नहीं, एक सोच है

[caption id="attachment_930983" align="alignnone" width="1048"]publive-image वेलनेस सिर्फ फिटनेस नहीं, एक सोच है[/caption]

भोपाल में जन्मी और फिलहाल गुरुग्राम में रहने वाली डॉ. श्वेता लंबे समय से योग, फिटनेस और माइंडफुलनेस से जुड़ी रही हैं। उनका मानना है कि स्वस्थ शरीर, शांत मन और सकारात्मक विचार किसी भी सफलता की सबसे मजबूत नींव हैं।

वे कहती हैं,वेलनेस का मतलब सिर्फ शरीर को फिट रखना नहीं है। हर दिन अपने मन, भावनाओं और सोच को भी संभालना उतना ही जरूरी है।” खाने को लेकर भी उनका नजरिया बेहद साफ है। वे पौष्टिक भोजन को वेलनेस का पहला कदम मानती हैं और उनका संदेश “Food is medicine, not medicine is food” लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

Advertisment

हर महिला मजबूत है, बस खुद पर भरोसा रखो

डॉ. श्वेता का मानना है कि कोई भी महिला, चाहे वह उम्र, जिम्मेदारियों या समय की वजह से कितना ही पीछे क्यों न रह जाए अगर वह खुद पर विश्वास कर ले, तो कुछ भी हासिल कर सकती है। वे कहती हैं, अगर आप रोज कुछ मिनट सिर्फ अपने लिए निकालें और खुद पर भरोसा रखना शुरू कर दें… तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं लगता।”

ये खबर भी पढ़ें : MP Tourism: ग्वालियर के किलों से पेंच के जंगलों तक, भारत के दिल ‘मध्य प्रदेश’ में है प्रकृति और रोमांच का अद्भुत संगम

उनकी यह सोच उन महिलाओं के लिए खास संदेश बनकर उभरती है, जो जीवन में नए अवसरों को पकड़ना चाहती हैं, लेकिन पहला कदम उठाने से झिझकती हैं।

Advertisment

परिवार बना सबसे बड़ा सहारा

डॉ. श्वेता बताती हैं कि पेजेंट की यात्रा आसान नहीं थी। कई बार वे थक गईं, टूट गईं और हार मानने के करीब थीं, लेकिन उनके परिवार ने हर कदम पर उनका हाथ थामा। वे भावुक होकर कहती हैं “मेरे परिवार ने मुझ पर जितना भरोसा किया, वही मेरी सबसे बड़ी ताकत बना।” अब वे फैशन, लाइफस्टाइल और वेलनेस से जुड़े कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने की तैयारी कर रही हैं। उनकी सोच बेहद सरल पर शक्तिशाली है हर महिला में अपार शक्ति है। बस खुद को मौका दें और पहला कदम उठाएं।”

ये खबर भी पढ़ें :Bihar Election 2025 Result Live: NDA की जीत! तारापुर से सम्राट चौधरी, राघोपुर से तेजस्वी जीते, आखिरी चरण में काउंटिंग

Women Empowerment fitness motivation महिला सशक्तिकरण Mrs India Asia 2025 beauty pageant India Dr Shweta Mishra मिसेज इंडिया एशिया 2025 श्वेता मिश्रा पेजेंट women inspiration yoga lifestyle wellness journey वेलनेस लाइफस्टाइल फिटनेस और योग inspirational woman story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें