Advertisment

Mrs India Asia 2025: भोपाल की बेटी डॉ. श्वेता मिश्रा ने बढ़ाया मान, एलीगेंट कैटेगरी की पहली रनर-अप का जीता ताज

Mrs India Asia 2025: भोपाल की डॉ. श्वेता मिश्रा ने मिसेज इंडिया एशिया 2025 में एलीगेंट कैटेगरी की प्रथम रनर-अप का खिताब जीतकर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की।

author-image
Wasif Khan
Mrs India Asia 2025: भोपाल की बेटी डॉ. श्वेता मिश्रा ने बढ़ाया मान, एलीगेंट कैटेगरी की पहली रनर-अप का जीता ताज

हाइलाइट्स

  1. भोपाल की श्वेता मिश्रा बनीं प्रथम रनर-अप

  2. मिसेज इंडिया एशिया 2025 का दिल्ली में फिनाले

  3. श्वेता की उपलब्धि से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा

Advertisment

Mrs India Asia 2025 Shveta Mishra: दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया एशिया 2025 (Mrs India Asia 2025) के भव्य फिनाले में भोपाल की बेटी डॉ. श्वेता मिश्रा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने एलीगेंट कैटेगरी में प्रथम रनर-अप का ताज जीतकर शहर का मान बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने बल्कि महिला सशक्तिकरण की मिसाल भी पेश की।

[caption id="attachment_895583" align="alignnone" width="1234"]publive-image भोपाल में पली बढ़ी हैं श्वेता।[/caption]

दिल्ली में हुआ भव्य आयोजन

फैशन और ग्लैमर से सजा मिसेज इंडिया एशिया 2025 का आयोजन 11 से 14 सितंबर तक दिल्ली के रैडिसन ब्लू होटल में हुआ। फैशन मेराकी (Fashion Meraki) द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय महोत्सव में एशिया के अलग-अलग हिस्सों से चुनी गईं 90 प्रतिभाशाली फाइनलिस्ट ने हिस्सा लिया। हर प्रतिभागी ने अपनी गरिमा, आत्मविश्वास और हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। इसी मंच पर डॉ. श्वेता मिश्रा ने अपनी शालीनता और बुद्धिमत्ता से सभी को प्रभावित करते हुए एलीगेंट कैटेगरी की प्रथम रनर-अप का खिताब अपने नाम किया।

Advertisment

[caption id="attachment_895585" align="alignnone" width="1147"]publive-image श्नेता ने भोपाल से पूरी की है अपनी पढ़ाई।[/caption]

महिला सशक्तिकरण का मंच

इस प्रतियोगिता को केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता कहना गलत होगा। यह मंच महिला सशक्तिकरण, आत्मविश्वास और व्यक्तिगत पहचान का उत्सव बनकर सामने आया। प्रतियोगिता के दौरान ग्रूमिंग सेशन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कई इंटेलेक्चुअल राउंड हुए, जिनमें प्रतिभागियों ने अपने व्यक्तित्व और बौद्धिक क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कौन हैं डॉ. श्वेता मिश्रा

19 जुलाई 1977 को जन्मी श्वेता मिश्रा का पालन-पोषण भोपाल में हुआ। वे शरद अग्निहोत्री और प्रतिभा अग्निहोत्री की बेटी हैं, जो वर्तमान में भोपाल की पत्रकार कॉलोनी में रहते हैं। श्वेता ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, भोपाल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने एम.एल.बी. कॉलेज से मास्टर्स किया और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल से पीएचडी की डिग्री हासिल की। उनकी शादी जबलपुर निवासी आशीष मिश्रा से हुई और वर्तमान में वे गुरुग्राम में रह रही हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Engineers Day 2025: मध्य प्रदेश में बनेगा इंजीनियरिंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, CM मोहन यादव ने की घोषणा

पढ़ाई और फैशन दोनों में रुचि

डॉ. श्वेता ने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने के साथ ही सामाजिक और सांस्कृतिक मंचों पर भी अपनी पहचान बनाई है। फैशन के प्रति उनकी रुचि बचपन से ही रही है। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के दिनों में आयोजित फैशन शो में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया था।

डॉ. मिश्रा ने क्या कहा

डॉ. श्वेता मिश्रा का कहना है कि यह उपलब्धि सिर्फ उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि उन सभी महिलाओं की जीत है जो पारिवारिक जिम्मेदारियों और पेशेवर जीवन के साथ-साथ अपने सपनों और जुनून को भी संजोए रखती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Advertisment

MP High Court Live Streaming: आज से बंद हुई एमपी हाईकोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग, अदालत को लेना पड़ा यह फैसला?

आज यानी 15 सितंबर से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) में आपराधिक मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) पूरी तरह बंद हो गई है। कोर्ट ने शुक्रवार (12 सितंबर) को दिए अपने आदेश में कहा था कि अब अगले आदेश तक किसी भी आपराधिक मामले की सुनवाई की सीधी झलक आम जनता को उपलब्ध नहीं होगी। अदालत ने यह कदम सोशल मीडिया पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

BHOPAL NEWS today women empowerment India Mrs India Asia 2025 Mrs India runner up Elegant category Mrs India Fashion Meraki 2025 Delhi Radisson Blu event beauty pageant India Indian fashion events Asia beauty contest Mrs India winners 2025 Indian women achievements Mrs India elegant category Indian fashion industry Mrs India pageant highlights inspirational women India Mrs India finalist 2025 fashion show Delhi 2025 Indian beauty pageant news Shweta Mishra Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें