New Parliament Building: जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है वहीं पर आने वाली 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन नए संसद भवन का शुभारंभ करने जा रहे है। इस दिन माना जा रहा है कि, 18 सितंबर पुराने संसद भवन में कामकाज का आखिरी दिन होगा।
19 सितंबर में नए संसद भवन में काम होगा शुरू
आपको बताते चलें, 18 सितंबर को भले ही संसद भवन के लिए अंतिम दिन होगा लेकिन 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसद को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का इनॉगरेशन किया था। नए संसद भवन में कामकाज शुरू होने के बाद पुरानी इमारत को ‘म्यूजियम ऑफ डेमोक्रेसी’ में बदल दिया जाएगा।
1927 में बनी थी पुरानी बिल्डिंग
यहां पर खबरों की मानें तो, पुराने संसद भवन का निर्माण पूर्व में 1927 में बनाया गया था। मार्च 2020 में सरकार ने संसद को बताया था कि पुरानी बिल्डिंग ओवर यूटिलाइज्ड हो चुकी है, तो इसके अलावा सांसदों के बैठने के लिए पुरानी बिल्डिंग में पर्याप्त जगह नहीं है। इसी वजह से नई बिल्डिंग बनाई जा रही है।
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh News: भोरमदेव में वनों की हो रही थी अवैध कटाई, वन विभाग ने 7 आरोपियों को पकड़ा