Advertisment

MP Shajapur News: शाजापुर को मिली सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के लिए शुक्रवार को एक और सौगात मिली, जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। स्थानीय कलाकारों को मिलेगा बढ़ावा।

author-image
Bansal News
MP Shajapur News: शाजापुर को मिली सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। MP Shajapur News मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के लिए शुक्रवार को एक और सौगात मिली, जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। शाजापुर वासियों के लिए मिली इस सुविधा के बाद लोक कला संस्कृति और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा मिलेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Naxalite News: अब सीजी के मालेवाही थाना के हर्राकोडेर गांव में नक्सलियों का उत्पात, धमकी भी दी

शहर को काफी दिनों से एफएम रेडियो की सौगात लंबित थी स्थानीय लालघाटी स्थित केन्द्र पर सांसद महेन्द्रसिंह सोंलकी व कलेक्टर किशोर कन्याल ने उद्घाटन किया। शाजापुर को एफएम रेडियो की 100 वॉट मशीन के माध्यम से 20 कि.मी. रेंज में प्रातः6:00 से रात्रि 11:10 तक लोगों को यह सुविधा उपलब्ध होगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन करते हुए कहा कि देशवासियों को बधाई देते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि एक साथ 91 ट्रांसमीटरों के साथ एफएम रेडियो की सौगात मिल रही है। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लोक कला लोक संस्कृति अपने क्षेत्र की सुनने को मिलेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG Police Transfer List: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, छत्तीसगढ़ के कोरबा में बदले प्रभार

कलेक्टर किशोर कन्याल ने कहा कि अथक प्रयास से शहर को यह सुविधा मिली है और आमजन लोग घर बैठे अपनी मालवी संस्कृति को सुनेंगे। इस मौके पर कलेक्टर किशोर कन्याल आकाशवाणी केंद्र के आला अधिकारी और दूरदर्शन केंद्र के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

[caption id="attachment_213756" align="alignnone" width="555"]FM-Radio-Shajapur-MP-News-PM-Narendra-Modi-congratulated MP Shajapur News: शाजापुर को मिली सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई[/caption]

Advertisment

रेडियो पर 100.1 ट्यून पर लोक कला और संस्कृति सुन सकेंगे

आकाशवाणी केंद्र के असि. इंजिनियर सुरेश कुमार घुघरवाल ने बताया कि प्रसार-भारती के क्लस्टर भोपाल के इंदौर रेंज अंतर्गत बड़वानी, बुरहानपुर, कुरवाई, कुकडेश्वर, पिपरीया, नागदा, श्योपुर सहित शाजापुर क्षेत्र शामिल है। अब लोगों को अपने रेडियो पर 100.1 ट्यून करके लोक कला और संस्कृति को सुन सकेंगे।

इस दौरान सुरेश बडगोतिया वरिष्ठ टेक्नीशियन, दिलीप गोमे टेक्नीशियन व अतुल श्रीवास्तव टेक्नीशियन अधिकारी सहित नगरपालिका सभापतिगण दीप कलेशरिया, दुष्यंत सोनी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- Guru Asta Effect 2023: आखिर क्यों हो रही है बेमौसम बारिश, ज्योतिषियों ने बताई बड़ी वजह

Advertisment
शाजापुर न्यूज mp shajapur news FM Radio Shajapur एफएम रेडियो शाजापुर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें