/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-solanki.jpg)
बड़वानी। आज देश भर में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है इसी के चलते आज राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी भी बड़वानी शहर के मोटी माता चौक पंहुचे और वँहा जूते पॉलिस कर रहे देवजीराम के पास जाकर बैठ गए राज्यसभा सांसद ने देवजीराम के हाल जाने उसके बाद उन्हें याद दिलाया की में छात्र जीवन मे अपने जूते,चप्पल आपसे ही रिपेयर करवाता था उसके बाद राज्यसभा सांसद डॉ सोलंकी ने न सिर्फ उन्हें फूलमाला पहना कर गीता भेंट की बल्कि खुद देवजीराम के चप्पलों पर पॉलिस करने लग गए डॉ सोलंकी ने बताया की छात्र जीवन मे अधिकतर वे अपने जूते पॉलिस करते थे आज उन्होंने देवजीराम के चप्पल पॉलिस कर दिए जिससे उन्हें आत्मीय शांति मिली है ।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Video-2022-02-16-at-6.06.46-PM.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें