भोपाल। Uma Bharti Health मध्य प्रदेश की पूर्व CM उमा भारती की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उमा भारती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- Clean Note Policy: RBI की ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ क्या है? जानिए विस्तार से सब कुछ…
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन आ सकती है पीएम किसान की किस्त
पूर्व CM उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि कहा कि – “कल रात को क़रीब 11 बजे मेरे अचानक अस्वस्थ होने पर मेरे निवास के पास ही स्थित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में मुझे ले ज़ाया गया । मेरी सभी जाँचो में, मैं स्वस्थ पाई गई किंतु अत्यधिक थकान एवं कमजोरी है । सारी जाँचो से डॉक्टरों को निश्चिंत हो जाने के बाद मेरे निजी डॉक्टरों के अनुसार मेरा कुछ महिनों के लिये विश्राम ही एकमात्र उपचार है । आप प्लीज़ भूलना मत की मैंने अपने उम्र के 6 साल से यानी लगभग 55 साल से पब्लिक लाइफ में कड़ी मेहनत की है । आपका संदेश, आपकी कोई परेशानी या कोई सूचना आप मेरे ऑफिस को अवश्य देते रहे । आप सब हमेशा मेरे ध्यान में रहेंगे । @BJP4India @BJP4MP @BJP4UP @BJYM @BJPMahilaMorcha”
1) कल रात को क़रीब 11 बजे मेरे अचानक अस्वस्थ होने पर मेरे निवास के पास ही स्थित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में मुझे ले ज़ाया गया ।
2) मेरी सभी जाँचो में, मैं स्वस्थ पाई गई किंतु अत्यधिक थकान एवं कमजोरी है ।
— Uma Bharti (@umasribharti) May 21, 2023
यह भी पढ़ें- MP BJP के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने की भावनात्मक पोस्ट, कांग्रेस की सोच-संस्कारों पर उठाए सवाल
यह भी पढ़ें- MP CG News: हादसों का दिन रहा रविवार, सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें- ATS की पूछताछ में HUT से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा, संदिग्ध की जानकारी आई सामने