Bhopal Smart City Project: मोहन कैबिनेट के मंत्री और भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला योजना समिति की बैठक हुई। जिसमें भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों को लेकर जमकर बवाल हुआ। सांसद और विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रोजेक्ट की दुर्गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्रभारी मंत्री काश्यप से कहा कि प्रोजेक्ट में अफसरों ने बहुत मनमानी की है और हजारों करोड़ रुपए बर्बाद कर दिए। प्रोजेक्ट को लेकर प्रभारी मंत्री काश्यप की यह पहली बैठक थी। बैठक (Bhopal Smart City Project) में भोपाल की मेयर मालती राय समेत सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
सांसद आलोक शर्मा बोले- प्रोजेक्ट में चल रही मनमर्जी
भोपाल सांसद आलोक शर्मा भी भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Bhopal Smart City Project) के कार्यों से नाखुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में मनमर्जी चल रही है। सासंद बोले- जब मैं भोपाल का महापौर था, तब मुझे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बोर्ड की बैठक में कभी नहीं बुलाया गया। ना ही कभी प्रोजेक्ट से संबंधित कार्यों को लेकर सलाह की गई।
रामेश्वर शर्मा ने कहा- CEO क्यों गायब हैं, नोटिस जारी किया जाए
विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Bhopal Smart City Project) के सीईओ (CEO)की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई और कहा कि प्रोजेक्ट का मुख्य जिम्मेदार अधिकारी ही मीटिंग से नदारत है, फिर ऐसे में बैठक का क्या मतलब है? उन्होंने कहा, सीईओ इस बैठक को लेकर कतई गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कलेक्टर से सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा।
अफसरों ने प्राइम प्रॉपर्टी बेच दी- किशन सूर्यवंशी
भोपाल नगर निगम परिषद के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भी भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Bhopal Smart City Project) के कामों पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर की प्राइम प्रॉपर्टी बेच दी गई। इस प्रोजेक्ट से शहर को अब तक कुछ नहीं मिला है। इस प्रोजेक्ट पर हजारों करोड़ रुपए बर्बाद कर दिए गए। इसलिए इस प्रोजेक्ट के जिम्मेदार अफसरों की वित्तीय और तकनीकी स्तर पर जांच होना चाहिए।
मंत्री सारंग और कृष्णा गौर की गैरमौजूदगी चर्चा में रही
भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Bhopal Smart City Project) की शुक्रवार को हुई अहम बैठक खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर उपस्थित नहीं रहीं। इसे लेकर मीटिंग में मौजूद जनप्रतिनिधियों में काफी चर्चा रही।
ये भी पढ़ें: भोपाल में प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप की पहली बैठक: गायब रहे स्मार्ट सिटी के CEO, मंत्री ने कहा- ये बहुत गलत बात है
ये भी पढ़ें: MP में कांग्रेस की न्याय यात्रा: इंदौर में एक ट्रेक्टर से रैली की मिली अनुमति, कांग्रेसी कार्यकर्ता का फूटा सिर