Advertisment

MPPSC : पदों से तीन गुना ज्यादा अभ्या​र्थियों का नाम प्रावधिक सूची में, अगर ओबीसी के पक्ष में आया कोर्ट का फैलसा, तो क्या होगा!

MPPSC : पदों से तीन गुना ज्यादा अभ्या​र्थियों का नाम प्रावधिक सूची में, अगर ओबीसी के पक्ष में आया कोर्ट का फैलसा, तो क्या होगा! mppsc -three-times-more-candidates-than-posts-in-the-provisional-list-what-will-happen-if-the-court-decides-in-favor-of-obcs!pds

author-image
Preeti Dwivedi
MPPSC : पदों से तीन गुना ज्यादा अभ्या​र्थियों का नाम प्रावधिक सूची में, अगर ओबीसी के पक्ष में आया कोर्ट का फैलसा, तो क्या होगा!

भोपाल। MPPSC  2023 एमपीपीएससी परीक्षा​र्थियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 मुख्य परीक्षा का रिजल्द रविवार देर रात जारी कर दिया गया है। गौरतलब है 27% ओबीसी आरक्षण विवाद के बीच लंबे समय के इंतजार के बाद ये रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें रिजल्ट 87-13 फार्मूले के तहत रिजल्ट घोषित किया गया है। ज्यादा जानकारी और अपडेट के लिए आफिशियल बेवसाइट पर देखा जा सकता है।

Advertisment

इस दिन हुई थी परीक्षा MPPSC
आपको बता दें आयोग द्वारा राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2020 परीक्षा दिनांक 24 अप्रैल 2022 से 29 अप्रैल 2022 तक, का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि 27% ओबीसी आरक्षण विवाद के कारण 87-13 फार्मूले के तहत रिजल्ट घोषित किया गया है। आपको बता दें इसके तहत अब 260 पदों पर भर्ती की जाएगी।

क्या कहना है विभाग का — MPPSC
आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 2020 परीक्षा दिनांक 24 अप्रैल 2022 से 29 अप्रैल 2022 तक, का परीक्षा परिणाम जारी करते जानकारी दी गई कि 27% ओबीसी आरक्षण विवाद के चलते ये रिजल्ट 87-13 फार्मूले के तहत रिजल्ट घोषित किया गया है। ओबीसी आरक्षण पर न्यायालय से अंतिम निर्णय नहीं आने के कारण पीएससी ने 3 भागों में नतीजे घोषित किए हैं। 87 प्रतिशत पदों के विरुद्ध मुख्य रिजल्ट, जबकि 13-13 प्रतिशत पदों के विरुद्ध दो प्रावधिक नतीजे घोषित किए हैं।

तय पदों से तीन गुना ज्यादा अभ्या​र्थियों का नाम प्रावधिक सूची में, इतने पदों पर होगा चयन MPPSC
आपको बता दें पीएससी ने मुख्य सूची में कुल 698 अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया है। ठीक इसी तरह 13-13 प्रतिशत की दो प्रावधिक चयन सूचियों में कुल 265 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। जिसमें से अनारक्षित वर्ग की प्रावधिक सूची में 139 अभ्यार्थियों को तो ओबीसी की प्रावधिक सूची में 126 अभ्यर्थियों को लिया गया है। मुख्य सूची और दोनों प्रावधिक सूची में निर्धारित पदों के मुकाबले PSC ने तीन गुना उम्मीदवारों को रखा गया है। जो इंटरव्यू के अगले दौर में शामिल होंगे। लेकिन उसकी तिथि अभी घोषित होना बाकी है।

Advertisment

हाई कोर्ट का फैसला आना बाकी MPPSC

आपको बता दें भले ही MPPSC आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग की चिट्ठी मिलने के बाद इस रिजल्ट को तीन हिस्सों में बांट दिया हो। लेकिन ऐसे में PSC का कहना है कि यदि कोर्ट का अंतिम निर्णय OBD के 27% आरक्षण के पक्ष में होता है तो वह 13% OBC की चयन सूची के उम्मीदवारों को चयनित घोषित कर देगा।

mp news in hindi mp latest news in hindi indore indore News in Hindi MPPSC mp news update "mp psc" Latest Indore News in Hindi live news today in hindi mppsc result
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें