MPPSC Student Protest: एमपीपीएसी उम्मीदवारों का प्रदर्शन लगातार जारी है। शुक्रवार को भी छात्रों का धरना प्रदर्शन और अनशन जारी रहा। मांगों पर आयोग ने चर्चा नहीं की। धरना खत्म करने को लेकर अधिकारी दबाव बनाते रहे।
साथ ही छात्रों पर कार्रवाई की बात कहीं। उन्होंने धरना से उठने से मना कर दिया। शुक्रवार शाम से देर रात तक दो स्टूडेंट्स की एमपीपीएसी अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें समाधान नहीं निकलने पर अभ्यर्थी डटे रहे। वहीं, आंदोलन कर रहे छात्रों के बीच एक लड़की बेहोश हो गई।
आमरण अनशन पर दो छात्र
शुक्रवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का माइक और स्पीकर छीन लिया। शाम को आयोग के अधिकारियों और नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के सदस्यों की मुलाकात हुई। मांगों को लेकर निराकरण नहीं होने पर अभ्यर्थी राधे जाट और अरविंद आमरण अनशन पर बैठ गए। यूनियन ने अनशन पर बैठे राधे जाट का एक वीडियो भी एक्स हैंडल पर शेयर किया।
बुधवार से प्रदर्शन जारी है
MPPSC अभ्यर्थियों ने बुधवार सुबह 10 बजे से नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले उम्मीदवारों ने न्याय यात्रा निकाली थी। हजारों छात्र इसमें शामिल हुए। यात्रा लोक सेवा आयोग के ऑफिस के बाहर खत्म हुई थी।
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह स्टूडेंट्स से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस पूरे राज्य में मुख्यमंत्री मोहन यादव के पुतले दहन करेगी वहीं, धरना स्थल पर कोचिंग क्लास और लाइब्रेरी की व्यवस्था की जा रही है।
अन्य जिलों से युवा पहुंच रहे
NEYU कमेटी सदस्य राधे जाट ने कहा कि अनशन में समस्या आ रही हैं। राज्य के युवाओं से निवेदन है कि आपका कल जोश शानदार था। आपसे निवेदन है कि जल्द धरना स्थल पर पहुंचे। 55 जिलों से युवा आना लगे हैं। शिक्षकों को बोलकर यहीं पढ़ाने की व्यस्था की जा रही है।
क्या है छात्रों की मांग?
- 2019 की मुख्य परीक्षा की कॉपी दिखाई जाए और मार्कशीट जारी की जाए।
- एमपीपीएससी 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी होना चाहिए।
- 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हो।
- 87/13 फॉर्मूला समाप्त कर परिणाम 100 फीसदी पर जारी किया जाना चाहिए।
- एमपीपीएसी प्रारंभिक परीक्षा में UPSC की तरह एक भी सवाल गलत नहीं होना चाहिए।
- इंटरव्यू के अंक कम होने चाहिए। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के नाम, श्रेणी और सरनेम को छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें-
इंदौर में छात्रों ने निकाली MPPSC न्याय यात्रा, NEYU के बैनर तले प्रदर्शन, पढ़ें क्या है मांगें
मऊगंज से चौंकाने वाला मामला: शादी के पहले हो गया दो बच्चों का जन्म, मार्कशीट देख पिता ने पकड़ा सर