MPPSC State Forest Services 2023: एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस एग्जाम के लिए 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. जबकि ये प्रोसेस 2 नवंबर, 2023 तक चलेगी.
आवेदन पत्र में संसोधन का मौका
एमपीपीएससी राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने फॉर्म में संशोधन का मौका देगा. इस दौरान कैंडिडेट्स 18 अक्टूबर से 4 नवंबर तक अपने आवेदन में सुधार कर पाएंगे.
कब होगी परीक्षा
बता दें एमपी राज्य वन सेवा 2023 परीक्षा का आयोजन रविवार 17 दिसंबर 2023 को होगा. इस परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा. परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 दिसंबर 2023 को जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्हें बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
इसके बाद उम्मीदवार लिंक पर क्लिक करें.
अब आप जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और फॉर्म सबमिट पर क्लिक करें.
फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.
अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें:
Sikkim Flash Flood: सिक्किम में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब भी 142 लोग लापता, तलाश जारी
MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम
MPPSC State Forest Services 2023, MPPSC, State Forest Services 2023, State Forest Services, एमपीपीएससी राज्य वन सेवा परीक्षा, राज्य वन सेवा परीक्षा, वन सेवा परीक्षा 2023, Job Alert