Advertisment

MPPSC: राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की तारीख जारी, जानिए कब होगी परिक्षा

MPPSC: राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की तारीख जारी, जानिए कब होगी परिक्षाMPPSC: State Engineering Services exam date released, know when the exam will be held

author-image
Bansal News
MPPSC: राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की तारीख जारी, जानिए कब होगी परिक्षा

नई दिल्ली। राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 का जो अभ्यार्थी लंबे समय इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हुआ। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। इस संबंध में एमपीपीएससी (MPPSC)ने नेटिफिकेशन भी जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह परीक्षा 14 नवंबर (रविवार) को होगी। वहीं यह परीक्षा एक सत्र में आयोजित की जा रही है। जो दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Advertisment

इन केंद्रों में होगी परीक्षा
यह परीक्षा मुख्य रूप से 7 शहरों में आयोजित की जाएंगी जिसमें भोपाल, सागर, ग्वालियर, सतना, इंदौर और जबलपुर शामिल है। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को 3 नवंबर तक मेल के माध्यम से परीक्षा शहर के बारे में जानकारी दे दी जाएगी। इसके साथ ही प्रवेश पत्र भी 8 नंवबर तक जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती सहायक सिविल इंजीनियर के लिए कुल 30 पदों पर जल संसाधन विभाग में निकली है। जिसमें विद्युत अभियंता और सहायक विद्युत निरीक्षक के लिए एक पद वहीं बॉयलर इंस्पेक्टर के लिए तीन पद रखे गए हैं। बता दें कि राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 जून में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया था वहीं यह परीक्षा अब 14 नवंबर 2021(रविवार) को आयोजित होगी।

admit card MP news madhya pradesh news MPPSC OBC reservation MPPSC 2021 exam date anand mishra raksha academy cgpsc engineering services exam 2021 ethics raksha academy mp state engineering service exam mppsc 2020 mains book list mppsc 2020 mains strategy mppsc 2020 result mppsc 2020 score card mppsc 2021 cut off mppsc latest update mppsc obc reservation high court mppsc obc reservation news mppsc obc reservation news today mppsc result 2020 mppsc result 2021 mppsc state engineering service exam 2020 mppsc state engineering service exam 2021 mppsc state engineering service exam 2021 syllabus mppsc state engineering service exam latest news mppsc state engineering service exam pattern mppsc state engineering services exam pattern State engineering service exam mppsc state service exam 2021 notification mppsc today news obc reservation latest news psc exam raksha academy raksha academy mppsc 2020 strategy state engineering service exam 2020 state engineering services
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें