MPPSC Score Card 2024: एमपीपीएससी ने स्कोर कार्ड और OMR शीट जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे वेबसाइट पर लिंक के जिरिए बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि 8 सितंबर से अगले 7 दिनों तक ये कार्ड 50 रुपए और उसके बाद 20 दिन तक 500 रुपए पैनाल्टी के साथ OMR शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
MPPSC ने राज्य सेवा प्री परीक्षा 2023 के रिजल्ट के डेढ़ महीने बाद स्कोर कार्ड जारी किया है। इससे पहले जो व्यवस्था थी, उसमें स्कोर कार्ड रिजल्ट से पहले या फिर उसी दौरान जारी किया जाता था।
MPPSC ने जारी किया स्कोर कार्ड: 7 दिन तक 50 रुपए में डाउनलोड कर सकेंगे OMR शीट, जानें इसके बाद कितनी लगेगी पेनाल्टी#MPPSC #MPPSC2024 #OMRSheet https://t.co/gKtHWb9X3f
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 8, 2024
मेंस 2024 को लेकर जारी की ये सूचना
बता दें कि PSम ने जारी की गई सूचना में बताया कि राज्य सेवा की होने वाली मुख्य परीक्षा जो कि 21 अक्टूबर से शुरू होगी। उसकी मॉडल उत्तर पुस्तिका को प्रकाशित किया जा रहा है, जिसे केवल अभ्यास मात्र के लिए वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि मुख्य परीक्षा के जो वास्तविक प्रश्नोत्तर होंगे उनमें आंशिक परिवर्तन होना संभव है।
20 जुलाई को किया था रिजल्ट घोषित
PSC ने फाइनल आंसर-की जो कि 19 जुलाई को जारी की थी, उसके अगले दिन ही 20 जुलाई को रिजल्ट घोषित कर दिया था। इस बार भी रिजल्ट 2 भागों में 87-13 फॉर्मूले के तहत घोषित किया गया था। 21 अक्टूबर को जो मुख्य परीक्षा होगी, उसके लिए 2775 अभ्यर्तियों का चयन किया गया है। वहीं 553 अभ्यर्थियों को प्रोविजनल लिस्ट में रखा गया है।
वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का भी स्कोर कार्ड और OMR शीट जारी
MPPSC की प्री परीक्षा 23 जून को आयोजित हुई थी, जिसमें 1 लाख 34 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें कुल 110 पद थे। PSC ने वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का भी स्कोर कार्ड और OMR शीट जारी की है, जिसके कुल 14 बद हैं। मुख्य परीक्षा के लिए 284 का चयन हुआ है। वहीं 44 अभ्यर्थियों को प्राविधिक में रखा गया है।
ये खबर भी पढ़ें: ज्यादा सोचना नहीं हैं सामान्य: कहीं आप तो नहीं इस बीमारी का शिकार, डिसिजन लेने में आती है दिक्कत तो पढ़ें पूरी खबर