/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MPPSC-Scam-Alert.webp)
MPPSC Scam Alert
हाइलाइट्स
MPPSC ने जारी की सतर्कता सूचना
इंटरव्यू के बीच फर्जीवाड़े की चेतावनी
रिश्वत मांगने वालों की करें शिकायत
MPPSC Scam Alert: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपनी वेबसाइट पर एक आवश्यक सूचना जारी की है। इस सूचना को लेकर आयोग के अधिकारी का कहना है कि यह सतर्कता के तौर पर जारी की गई है।
यहां बता दें, आयोग में इन दिनों विभिन्न परीक्षाओं के इंटरव्यू चल रहे हैं। वहीं नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के सदस्य ने इस सूचना को लेकर कहा कि हमने पहले ही अपने ज्ञापन में इस बात का जिक्र कर दिया था।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PSC.webp)
MPPSC ने वेबसाइट यह सूचना जारी की
इस सूचना में बताया गया है कि आयोग कार्यालय में आने वाले सभी आगंतुकों को सूचित किया जाता है कि आयोग में साक्षात्कार और परीक्षा मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और योग्यता के आधार पर की जाती है।
कोई पैसे मांगता है तो यहां करें शिकायत
यदि आयोग कार्यालय या बाहर का कोई व्यक्ति परीक्षा या साक्षात्कार में उत्तीर्ण कराने की बात कहता है अथवा किसी कार्य के बदले किसी प्रकार की राशि की मांगता है, तो उसकी शिकायत सचिव, लोक सेवा आयोग के ईमेल [email protected] पर की जा सकती है। पीएससी ने बताया कि शिकायत को पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें