हाइलाइट्स
-
MPPSC मेन्स 2022 के रिजल्ट की तैयारी पूरी
-
राज्य सेवा परीक्षा 2021 की ये है स्थिति
-
13 फीसदी पर भी सुनवाई इसी सप्ताह
MPPSC Result: MPPSC मेन्स 2022 के रिजल्ट की आस लगाए बैठे उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है।
बता दें कि रिजल्ट (MPPSC Result) का लंबे समय से किया जा रहा इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग पूरी कोशिश में है कि जल्द ही सबसे अहम रिजल्ट को जारी कर दिया जाए।
परिणाम की घड़ी आ गई: MPPSC मेन्स 2022 के रिजल्ट की तैयारी पूरी; इस दिन होंगे नतीजे घोषितhttps://t.co/G3wXzbpcOB#mppsc #result #mains #declared #hindinews pic.twitter.com/C1vZtrXZtb
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 26, 2024
मध्यप्रदेश शासन को लंबे समय बाद राज्य सेवा परीक्षा 2019 और 2020 के रिजल्ट से 600 से ज्यादा अधिकारी मिले थे।
अब आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम रिजल्ट (MPPSC Result) जारी करने जा रहा है। इससे मध्यप्रदेश शासन को 248 नए अधिकारी मिलेंगे।
राज्य सेवा परीक्षा 2021 की ये है स्थिति
बता दें कि 18 अप्रैल से 24 मई तक राज्य सेवा परीक्षा 2021 के इंटरव्यू (MPPSC Result) चले थे।
कुल 290 पद के लिए 1046 उम्मीदवारों के इंटरव्यू हुए हैं।
87-13 फीसदी फॉर्मूले के लिए आयोग ने 87 फीसदी फॉर्मूले में 248 पद रखे हैं।
जिसके लिए 749 उम्मीदवारों के इंटरव्यू हो चुके हैं। इन्हीं पदों के लिए अंतिम रिजल्ट (MPPSC Result) जारी होगा।
बाकी 13 फीसदी पद जिसमें 42 पद हैं, जिसके लिए 252 उम्मीदवार हैं। जिनके नाम अभी लिफाफे में बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि इंटरव्यू के बाद नंबर जोड़ने और स्क्रूटनी का काम कल यानी की सोमवार से शुरू हो रहा है।
पूरी कोशिश की जा रही है कि इसी सप्ताह में रिजल्ट (MPPSC Result) जारी कर दिया जाए।
इसी सप्ताह में जारी होगा राज्य सेवा परीक्षा मेन्स 2022 का रिजल्ट
राज्य सेवा परीक्षा 2022 के मेन्स रिजल्ट पर लंबे समय से उम्मीदवारों की नजरें हैं।
रिजल्ट (MPPSC Result) में पहले विधानसभा और अब लोकसभा चुनाव के चलते मूल्यांकन के काम में काफी देरी हुई है।
लेकिन, अब मूल्यांकन का काम खत्म हो चुका है। आयोग इसी सप्ताह रिजल्ट देने जा रहा है।
हालांकि रिजल्ट (MPPSC Result) की तय तारीख तो अभी तक नहीं आई है, लेकिन आने वाले बुधवार यानी कि 29 मई के बाद कभी भी किसी भी दिन रिजल्ट जारी हो सकता है।
13 फीसदी पर भी सुनवाई इसी सप्ताह
वहीं हाईकोर्ट में 13 फीसदी रुके हुए रिजल्ट (MPPSC Result) को लेकर सुनवाई भी इसी सप्ताह होने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में PSC ने आवेदन लगा दिया है, जिसमें जो रिजल्ट (MPPSC Result) रुका हुआ है।
उसे सार्वजनिक करने से होनो वाली तकनीकी प्रॉब्लम का हवाला देने के साथ OBC आरक्षण विवाद सुप्रीम कोर्ट में चलने की बात कही है।
बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट ने साफ आदेश दिया है कि PSC इन 13 फीसदी रुके हुए रिजल्ट (MPPSC Result) को सार्वजनिक करे।
इस पर सभी की नजरें इस बात पर टिकी होंग कि क्या आयोग के आवेदन को कोर्ट मंजूर करेगा या फिर पुराने आदेश को ही देखते हुए आयोग को आदेश जारी करेगा।
इसे लेकर हजारों उम्मीदवारों का अंतिम चयन अटका हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव